Betul Samachar: बीते कुछ दीनो पहले बैतूल जिले के समीप ग्राम पंचायत बोरगांव में पीएचई विभाग के ठेकेदार द्वारा नल जल योजना के लिए सड़के खोदी गई थी और ठेकेदार द्वारा कहा गया था कि नल जल की पाइप लाइन लगने के के पश्चात वापस सड़के बना दी जाएंगी लेकिन पीएची विभाग के ठेकेदार अब अपनी बातो से मुखर रहे हैं ।
अभी तक सड़के नहीं बनाई जिस कारण ग्राम के ग्रामीणों को आवागमन एवं आने जाने में आ रही है दिक्कतें आ रही है ग्रामीणों द्वारा ठेकेदार को कई बार कहने के बावजूद भी ठेकेदार द्वारा नहीं बनाई जा रही सड़के।और ग्रामीणों यह भी बताया गया कि जो नल कनेक्शन हमे दिए हैं।
उसमें भी कई ग्रामीणों के घर पीए से पानी नहीं आ रहा है और कुछ लोगों के घर आ रहा है लेकिन न के बराबर आ रहा है जिससे भरी बरसात में ग्रामीणों को जल की पूर्ति नहीं हो रही है और ग्रामीण भरी बरसात में भी कुओं और हेड़पंपों पर जा कर पानी कि पूर्ति कर रहे हैं।
ठेकेदार द्वारा इस समस्यो का निराकरण न होने के कारण ग्राम के उप सरपंच सुधाकर नावंगे जी द्वारा बताया गया कि ग्राम के ग्राम के सरपंच, पंच एवं ग्रामीण द्वारा कलेक्टर महोदय जी और सहायक यंत्री विभाग ज्ञापन भी सौंपा है
Betul Samachar: देखिए पाईप लाईन लगाई गई है उसकी कुछ तस्वीरें
नियम के अनुसार पाइपलाइन को जमीन से 3 फीट नीचे दबाना है लेकिन आपको तस्वीरों में देखिए दे रहा होगा कि पाइप अभी जमीन से कितने ऊपर रखा हुआ है
ग्रामीणजनो का कहना है कि इस समस्या का निराकरण जल्द से जल्द किया जाए ।
अभिषेक धोटे रिपोर्टिंग बैतूल