Multai NeWS: ओलावृष्टि के कारन किसानो की फसलों का काफी नुकसान हुआ है जिसके चलते प्रदेश सरकार द्वारा किसानो को राहत राशि देने का फैसला किया है जिसमे सबसे पहले पटवारी द्वारा फसलों का निरीक्षण किया जायेंगा जिसके बाद उसे राहत राशि के तौर पर बिमा दिया जाएंगे पटवारीयो द्वारा इसे जल्द से जल्द सर्वे कर जमा करने के आदेश दिए गए है।
आज ग्राम ग्राम पंचायत दुनावा में ओलावृष्टि फसल का सर्वे किया गया 60% से अधिक फसल का नुकसान बताया जा रहा है जिसमें पटवारी ज्ञानराव वरवड़े कृषि अधिकारी योगिता अनुपम कड़वे पलाश कड़वे संतोष पाटेकर दिनेश पवार ग्राम दुनावा मूसाखापा दुनाई का सर्वे किया गया। जिसकी रिपोर्ट पटवारी द्वारा बना के जल्द से जल्द जमा करने की बात कही है। जिसके बाद किसानों को बीमे के तौर पर मुआवजा मिलेंगा।