TVS iQube यह टीवीएस की इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसके पहले बन बिक्री हुआ जरती थी लेकिन अगस्त में ही यह 4 हजार के करीब पहुच गयी है सूत्रो से मिली खबर के अनुसार बताया जा रहा है की टीवीएस कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार इस बार टीवीएस की इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी अधिक सराहा गया है जिसमे यह पिछले साल 624 स्कूटर ही बीके थे लेकिन इस साल 580% तक की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है, इसी से पता कगलता है की टीवीएस आईक्यूब सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बिकने वाली गाड़ी बन गयी है।
टीवीएस कंपनी की रिपोर्ट के मुताबित बताया गया की टीवीएस की स्कूटर बिक्री में 15 फीसदी का अधिक उच्छाल देखने के लिए मिला है अगस्त 2022 में लगभग 3 लाख 15 हजार यूनिट्स सेल हुईं हैं। इस तरह सेल में 15 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।
कंपनी का यह स्कूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन ट्रिम्स में उपलब्ध है। आपको बता दें कि स्टैंडर्ड iQube और iQube S में 3.4kWh बैटरी को दिया गया है। 3.4kWh बैटरी की सिंगल चार्ज में 100 km चलते की बात कही गयी है, लेकिन iQube ST सिंगल चार्ज में 148 चलने दावा किया गया है। TVS iQube के ST वेरिएंट में 5.1kWh बैटरी मिल जाती है तो iQube और iQube S की हाई स्पीड 78 किमी प्रति घंटा शामिल की गई है।
कंपनी के अनुसार इसकी चार्जिंग सिस्टम भी यूजर्स की कंफर्ट को ध्यान रखते हुए बनाया गया है। अगर कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत लगभग 99 हजार से शुरु हो रही है जो वेरिएंट के अनुसार बदल जाती है। इस तरह से इसके फीचर्स के चलते इकि बिक्री में काफी बढ़ोतरी की गयी है।