Car Sales: Mahindra और Tata यह दोनों स्वदेशी कंपनियो पर देश के ग्राहक का भरपूर प्यार मिल रहा है जिसके चलते इन सभी गाड़ियोंकी मार्केट में जमकर बिक्री हो रही है भलेही हुंडई और मारुती सुजुकी कार सेल्स के मामले से दूसरे नंबर पर हो लेकिन टाटा और महिंद्रा की कार पर भरोसा और भी अधिक बढ़ गया है जिसके चलते इनमे बेहतरीन लुक और फीचर्स के चलते इन दोनों कंपनियो की बिक्री बहुत अधिक हो रही है अआपको बता दे की अगस्त में इन दोनों कंपनियो ने पिछले साल से अधिक अगस्त 2022 में ही सबसे अधिक कार सेल्स कर दी है। आइये देखते है कितनी बिकी कार।
जैसा की आपको बताया गया है की अगस्त महीने में टाटा मोटर्स सबसे गाड़ियों की बिक्री के मामले में तीसरे और महिंद्रा चौथे पायदान पर रही है. जिसमे टाटा मोटर्स ने बीते महीने 47,166 पैसेंजर्स व्हीकल की बिक्री की गयी है.और यह पिछले साल अगस्त में बेची गई 28,018 यूनिट्स के मुकाबले 68 फीसदी की ग्रोथ कर चूका है.
अगस्त 2022 में पहले पायदान पर रही मारुति सुजुकी ने 1,34,166 यूनिट्स की बिक्री की गयी है. लेकिन हुंडई की बिक्री 49,510 यूनिट्स तक ही बिक्री हुई है.इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते महीने 29,852 पैसेंजर्स व्हीकल की बिक्री की गयी है. यह पिछले साल अगस्त में बेची गई 15,973 यूनिट्स के मुकाबले 87 फीसदी की ग्रोथ है.
इन दोनों कंपनियों ने पिछले साल अगस्त के मुकाबले क्रमश: 30 फीसदी और 5.6 फीसदी की ग्रोथ की है. यानी सालाना ग्रोथ में यह टाटा और महिंद्रा से काफी पीछे है. टॉप 10 में कोई दूसरी कंपनी भी टाटा और महिंद्रा से आगे नहीं निकल पाई.