Toyota Innova Hybrid: टोयोटा इंनोवा हाइब्रिड बहुत जल्द मार्केट में दिखने लगेंगी लेकिन यह नई इंनोवा का नाम बदल के Innova Hycross कर दिया गया है आपको बता दे की टोयोटा इंनोवा किर्लोस्कर ने हाल ही में अपने चौथे जनरेशन की कार को लांच करने की बात कही गयी है इसके कई तरह के अड्वान्स फीचर्स भी उपलब्ध् किये जायेंगे।
बताया जा रहा है यह इंनोवा पुराने इंनोवा के साथ दोनों मार्केट में बिकते रहेंगे इसके साथ ही ग्राहकों द्वारा कंफर्ट के अनुसार इसे खरीदते रहेंगे दोनों फीचर्स वाली कार साथ में बिकते रहेगी लेकिन आपको बता दे की इस नै इंनोवा में सनरूफ़ भी दिया जायेगा जो अभी तक किसी भी इंनोवा में देखने के लिए नही मिला।
इसमें कई सीटिंग ऑप्शन मिल सकते हैं. केबिन कम्फर्ट की बात करें तो इसमें अपडेटेड टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड सीटिंग, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ वायरलेस चार्जिंग और रिक्लाइनिंग कैप्टन सीट्स भी मिल सकती हैं.इस तरह से इसमें अड्वान्स हाइब्रिड फीचर्स के साथ इसे दिया गया है।
इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी 2,850 मिमी लंबे व्हीलबेस के साथ लगभग 4.7 मीटर लंबी हो सकती है. वर्तमान इनोवा क्रिस्टा से यह लगभग 100 मिमी लंबी हो सकती है मोनोकॉक आर्किटेक्चर इसे मौजूदा इनोवा क्रिस्टा की तुलना में हल्का बना देगा, जिससे हाई फ्यूल एफिशिएंसी मिल सकेगी. जिसके साथ इसे और भी अधिक बेस्ट बनाकर मार्केट में अच्छीडिमांड होने की बात कही गयी है।
और इसके लांच की बात करे तो यह नवम्बर में 2023 जनवरी में शुरुआत में देखने के लिए मिल सकती है और बताया यह भी जा रहा है की नई इनोवा हाइक्रॉस को जनवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 में डेब्यू कराया जा सकता है. इस तरह से बात कहि गयी।