Mushroom Seed: मशरुम की खेती अक्सर कुछ इलाको में ही होती है जिसके लिए उन्हें खेती करने के लिए तकनीति का साधन होना चाइये इस फायदेमंद खेती के बारे में बहुत कम लोगो को इसकी जानकारी होती है जिसके चलते यह कम किसान इसकी खेती करते है लेकिन हमारी पुराणी पोस्ट में जाकर इसकी और भी अधिक डिटेल्स देख ले…
अगर आप भी सोच रहे है की मशरूम की खेती करने के बारे में तो इसके बीज के बारे में आपको अच्छी जानकारी होना चाइये जिसके कारन इसकी फसल अच्छे से हो और इसका दाम भी अच्छा मिले ।
यह भी पढ़े:- variety of Mushroom: ब्लू ऑयस्टर मशरूम की खेती कैसे करे, कौन सी होती है बेस्ट वेरायटी?
अक्सर कुछ लोग गलत बीज के कारन अपनी फसल को लेकर चिंता में रहते है और बाद में इसे फिर से लगाने की कोशिश नही करते लेकिन यह फायदेमंद खेती है मशरूम की बाजारों में कीमत 150 से 200 रूपए किलो तक बताई जाती है जिसके चलते यह आपको बहुत फायदा दे सकती है इसे शुरू करने के लिए अधिक जगह की भी जरूरत नही होती है।
Mushroom Seed: कहा से ख़रीदे मशरूम के बीज
यदि आप मशरूम का बीज खरीदना चाहते हैं तो आप सरकारी कृषि केंद्र पर जाकर मशरूम का बीज खरीद सकते हैं। वहीं प्राइवेट नर्सरी से भी इसके बीज खरीदे जा सकते हैं। आजकल तो अमेजन जैसी साइटें भी ऑनलाइन बीज का विक्रय करती हैं। अब बात आती है कि इसका बीज कितने रुपए में मिलेगा।
यह भी पढ़े:- Mushroom Benefits: मशरूम के पौष्टिक और औषधीय गुण हैं कमाल, कई बीमार
तो बता दें कि मशरूम का बीज आपको 75 से 80 रुपए प्रति किलो मिल जाएगा। लेकिन कई बार बीज की कीमत उसकी ब्रांड और किस्म पर भी निर्भर करती है। ये आप पर निर्भर करता है कि आप किस किस्म और ब्रांड का बीज खरीदना चाहते हैं।
इसलिए बीज की क्वालिटी और ब्रांड के हिसाब से कीमत में उतार-चढ़ाव संभव है। इस तरह से अआप अच्छे बीज को लेकर इसकी खेती कर लाखो रूपए कमा सकते है।