New Bike: हाल ही में जापानी कंपनी कावासाकी (Kawasaki) की बाइक की सुर्खिया सोशल मीडिया पर खूब चल रही है बताया जा रहा है लांच से पहले यह बाइक Kawasaki W175 का टीजर सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है जिसमे मात्र w लिखा हुआ आ रहा है।
आपको बता दे की कावासाकी की यह बाइक पूरी तरह से भारत में ही बन रही है भारतीय बाजारों में उतरने के लिए तैयार बताई जा रही है जो 25 सितम्बर को लांच होने की बात कहि गयी है खास बात है कि एक तरफ जहां कंपनियां अपनी बाइक को स्पोर्टी और नया लुक दे रही है। ऐसे में कावासाकी W175 रेट्रो लुक के साथ लॉन्च की जाएगी।
लेकिन इस बाइक का ब्रोशर लिक हो गया है जिसमे आपको इसके नए कलर इबोनी ब्लैक और स्पेशल एडिशन रेड कलर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस तरह के कलर में देखने के लिए मिल रही है। भारत में बन्ने की वजह सइ यह काफी निर्मित मानी जा रही है
इस बाइक के कीमत की बात करे तो यह 1.50 लाख रूपए एक्स शोरूम द्वारा बताई जा रही है और ईसके इंजन की बात करे तो यह W175 में 177cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने की उम्मीद है। जो 13 bhp पर 7,500 RPM का पावर और 13.2 Nm पर 6,000 RPM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसमें इंस्ट्रूमेंट अनलोग है इसमें एलईडी लाइट लगी हुई है।
New Bike: Kawasaki W175 Feature
यह बाइक W लाइनअप में दूसरी बाइक होगी। जो W800 पहले से ही भारतीय बाजारों में बेची जा रही है। इस न्यू W175 का स्टाइल, लुक और डिजाइन काफी बड़े मॉडल W800 से मिलती-जुलती होगी। रेट्रो लुक के साथ आपको इस बाइक को इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंडिकेटर्स में सर्कुलर थीम के साथ देखने के लिए मिलेंगी। इसके फ्यूल टैंक और साइड पैनल को भी राउंड शेप देकर इसे और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने की कोशिश की गई है।