Hero Splendor: देश में त्यौहार का सीजन शुरू होने से पहले ही टू-व्हीलर गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। पिछले महीने अगस्त 2022 में अगस्त 2021 के मुकाबले 10.92% ज्यादा गाडियां बिकी । पिछले साल अगस्त 2021 में 9,77,375(नौ लाख सत्तातर हजार तीन सौ पछत्तर )टू-व्हीलर्स गाडियां बिकी थी,
और इस साल अगस्त 2022 में ये आंकड़ा बढ़कर 10,84,094 पर पहुंच गया है। टू-व्हीलर गाडियों की सेल्स के टॉप-10 मॉडल मे से हीरो स्प्लेंडर सबसे अच्छी बाइक रही है । इसे 18.33% की सालाना बढ़ोतरी मिली है ।
इस बाइक के पास 26.38% का मार्केट शेयर रहा जो की सबसे ज्यादा है । इस गाड़ी के मुकाबले होंडा एक्टिवा, होंडा CB शाइन, बजाज प्लेटिना और बजाज पल्सर जैसी गाड़ियां भी पीछे छूट गईं। बीते महीने हर दिन स्प्लेंडर की औसतन 9,533 यूनिट्स बिकीं।
पिछले कुछ महीने मे TVS टू-व्हीलर्स की सबसे ज्यादा डिमांड थी जिसमे TVS के 3 मॉडल शामिल थे । इसके अलावा हीरो, होंडा, बजाज के 2-2 मॉडल और सुजुकी का 1 मॉडल शामिल था ।
हीरो की स्प्लेंडर बाइक सबसे ज्यादा लगभग 2,86,007 यूनिटस बिकी गई और स्कूटर मे होंडा एक्टिवा 2,21,143 यूनिट्स के साथ सबसे ज्यादा बिका गया । होंडा की CB शाइन भी 1,20,139 यूनिट्स की बिक्री मे तीसरे नंबर पर और 99,987 यूनिट्स के साथ प्लेटिना चौथे नंबर पर एंव 97,135 यूनिट्स के साथ पल्सर पांचवें नंबर पर थी ।
टॉप-10 की लिस्ट में 8वें नंबर पर TVS अपाचे थी जिससे 146.73% की सालाना बढ़ोत्तरी मिलीहै । बीते हुए कुछ महीनो में इसकी 40,520 यूनिट्स बिकीं है जो पिछले साल अगस्त 2021 में सिर्फ 16,423 यूनिट्स थीं।
अगस्त 2022 के मार्केट शेयर के अनुसार टॉप-5 टू-व्हीलर्स के पास 76% मार्केट शेयर रहा ,जिसमे हीरो स्प्लेंडर का 26.38%, होंडा एक्टिवा का 20.40%, होंडा CB शाइन का 11.08%, बजाज प्लेटिना का 9.22% और बजाज पल्सर का 8.96% मार्केट शेयर रहा।
ये वो पांच मॉडल है जो ज्यादातर बाजार में बाइक जाते हैं। लोग इन्हें सबसे ज्यादा खरीदते हैं। त्यौहार का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में उम्मीद इस बात की की जा रही कि इनके बिक्री और मार्केट शेयर के आंकडों में बड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।