New Car: इस नई कार के सामने अच्छी अच्छी कार पड़ गयी फीकी, जाने इसके बारे में

New Car: पिछले कुछ महीनो में जिन सब-फोर मीटर SUVs की डिमांड सबसे ज्यादा रही है उसमें से पहले नंबर पर मारुति की ऑल न्यू ब्रेजा रही है । मारुति ब्रेजा की प्राइस 7.99 लाख से शुरू होकर 13.96 लाख तक जाती है। मारुति ब्रेजा कुल 11 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – ब्रेजा का बेस मॉडल एलएक्सआई है और टॉप वेरिएंट मारुति ब्रेजा जेडएक्सआई प्लस एटी dt की प्राइस ₹ 13.96 लाख है।खास बात ये है कि इसने टाटा नेक्सन कार को भी पीछे छोड़ दिया।

यह भी पढ़े:- Maruti की यह क्यूट सी दिखने वाली कार कब होंगी लांच, क्या है इसके फीचर्स


अगर आप अपने घर के लिए एक सब-फोर मीटर SUV खरीदना चाह रहे हैं, तो अगस्त 2022 की टॉप-10 SUV की लिस्ट आपकी कार खरीदने में मदद कर सकती है। नेक्सन पिछले कई महीनों से मार्केट में अपनी जगह बनाए हुए थी पर ब्रेजा के ऐडवांस फिचर्स के कारण आज इसकी मांग कम हो गई है । ब्रेजा के कुछ फिचर्स जिनके कारण ब्रेजा की मांग बढ़ गई है ।


इसके इंजन-पावर और फीचर्स की बात करें तो इसमें बिल्कुल नया 1.5 लीटर K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है, जो कि डुअलजेट और डुअल वीवीटी टेक्नॉलजी से लैस है। इस एसयूवी में पैडल शिफ्टर्स और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एक अडवांस्ड 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी है।

यही कारण है कि , हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, महिंद्रा XUV300, निसान मैग्नाइट, टोयोटा अर्बन क्रूजर, रेनो काइगर जैसी और कई स्पोर्ट्स कारो को भी पीछे छोड़ दिया है और मार्केट में अपनी जगह बना ली है । ब्रेजा लगभग एक चौथाई मार्केट शेयर हासिल करने में भी कामयाब रही।

यह भी पढ़े:- Maruti Baleno को ख़रीदे अब सस्ते में, जाने आखिर कहा और कैसे ?

मारुति कंपनी ने अपनी ऑल न्यू ब्रेजा कार को जुलाई महीने मे ही लॉन्च कर दिया था और मात्र 2 महीनो के अंदर ही इसने अपनी जगह मार्टेक में बना ली और इसका दबदबा देखने को मिलने लगा। अगस्त 2022 में ऑल न्यू ब्रेजा की बिक्री 15,193 यूनिट्स रही ।

पिछले साल अगस्त 2021 में इसकी बिक्री 12,906 यूनिट्स थीं। ऑल न्यू ब्रेजा ,विटारा ब्रेजा का अपडेट वर्जन है । इस तरह इस SUV को 17.72% की सालना बढ़ोतरी मिली है। और मार्केट में ब्रेजा का मार्केट शेयर 24.09% है

New Car

New Car: इस नई कार के सामने अच्छी अच्छी कार पड़ गयी फीकी, जाने इसके बारे में
20220916 202822

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!