Jawa 42 Bobber हाल ही में भारतीय बाजारों में बिकने के लिए आ गयी है जिसकी टक्कर Royal Enfield Classic 350 से होने की बात कही जा रही है आपको बता दे की यह बाइक पहले विदेशो में बिकने वाली बाइक थी जो अब भारतीय बाजारों मव भी अपना दम दिखने के लिए आ गयी है।
जावा की यह बाइक अमेरिका, यूरोपियन आदि जैसे कई देशो में अपना जलवा भिखेर रही है यह हाल ही में भारतीय बाजारों में आई है जिसकी टक्कर भारत में युवाओ की पहली पसंद मानीजाने वाली बाइक रॉयल इंफील्ड क्लासिक 350 से होने का दावा किया जा रहा है।
Jawa 42 Bobber Price
जावा 42 की कीमत की बात करे तो यह भारतीय बाजारों में एक्स शोरूम दिल्ली द्वारा 2,06,500 रूपए में मिलने की बात कही जा रही है यह देश के कुछ ही महानगरो में उपलब्ध् की जाएँगी जिसमे इसके कलर कॉम्बिनेशन के आधार पर कीमत कम ज्यादा होने की बात कही है जिसमे 3 हजार रूपए का फर्क देखने के लिए मिलेंगा।
Jawa 42 Bobber Feature
जावा 42 बाबर की यह बाइक सबसे बेस्ट मानी जाती है जिसके चलते इसमें कई तरह से नए फीचर्स भी उपलब्ध् होने की बात कही गयी है जिसके चलते यह रॉयल की 350 बाइक को टक्कर देने की बात का दावा किया जायेंगा। इसमें सिंगल सिलेंडर दिया गया है और इसका इंजन 334 सीसी का बताया जा रहा है, यह इंजन 30.6 पीएस की पावर और 32.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम लगाया हुआ है जो इसके साउंड को और भी बेहतर बनाने में मदद करता है। इस बाइक में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है इस्तेमाल करते हुए एलईडी लाइटिंग का काम किया गया है तो हैंडलबार को पहले से ज्यादा लंबा बनाया गया है जिसके साथ नए स्विचगियर को जोड़ा गया है।