Hero ने बढ़ाई त्योहारो में अपने स्कूटर की कीमत, जाने नए रेट।

Hero ने हाल ही में अपने नए दोपहिया वाहनों की कीमत में इजाफा कर लिए है लेकिन त्योहारो से सीजन में हीरो से उम्मीदे लगाये ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है उन्हें यह उम्मीद थी की नए दोपहिया वाहनों की कीमत में कुछ छुट मिलेंगी लेकिन ऐसा नही हुआ है। इसमें पहले की कीमत के मुकाबले 2 हजार रूपए से 3 हजार रूपए तक का अधिक लाभ देखने के लिए मिला है।

भारतीय बाजारों में सबसे अधिक् बिकने वअली 4 नए स्कूटर Hero Pleasure Plus xTec, Hero Maestro Edge 110, Maestro Edge 125 और Hero Destini 125 Xtech इन सभी के दामो में बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। आइये जानते है इनके नए रेट।

Hero Maestro Edge 125

हीरो की यह स्कूटर मेस्ट्रो एज 125 की डिमांड बहुत होती है यह 6 कलर के साथ मार्केट में उपलब्ध् है यह कई नए नए वेरिएंट में भी उपलब्ध् है इसकी कीमत की बात करे तो यह पहले 77078 रुपये थी जो अब 77,196 रुपये हो गई है। वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत पहले 85,948 रुपये थी जो अब 86,066 रुपये है। इस तरह से अब हो गयी है।

Hero Pleasure Plus xTec

हीरो की सबसे चर्चित स्कूटर प्लेजर यह 6 कलर आप्शन में देखने के लिए मिलती है इसके इंजन की बात करे तो यह 110.9 सीसी का इसका इंजन है इसके सआठ ही यह नए वेरिएंट में भी बाजार में उपलब्ध है। इसके कीमत की बात करे तो यह पुरानी कीमत 66,250 रुपये थी जो अब 66,768 रुपये है. वहीं, टॉप मॉडल की एक्स-शो रूम कीमत पहले 75,300 रुपये थी जो अब बढ़कर 75,868 रुपये हो गई है.

Hero Destini 125 Xtech

हीरो की नई स्कूटर डेस्टिनी की बात करे तो यह 7 कलर आप्शन में देखने के लिए मिलती है इसका लुक और डिज़ाइन बहुत ही बढ़िया है इसके लिए इसकी डिमांड बहुत है इसकी कीमत की बात करे तो यह पहले 70,590 रुपये था जो अब 71,108 रुपये हो गई है. वहीं टॉप मॉडल की कीमत 82,290 रुपये थी जो अब 82,908 रुपए हो गई है.

हीरो ने बताया की इसकी बढ़ती हुई महंगाई के चलते भारत में दोपहिया वाहनों में बढ़ोतरी की गयी है आने वाली सभी नई दोपहिया वाहनों की कीमतों में और एक्स शोरूम की कीमत में बहुत बड़ा बदलाव देखने के लिए मिलेंगा। कंपनी ने अप्रैल और जुलाई में बढ़ती कीमतों का भी ऐलान किया गया था

Hero ने बढ़ाई त्योहारो में अपने स्कूटर की कीमत, जाने नए रेट।

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!