Auto News: यामाहा की आरएक्स 100 मार्केट में बहुत तेजी से अपना रुतबा बनाते चली जा रही है जिसे अब नए अवतार में लांच होने की खबरे सामने आ रही है आपको बता दे की आरएक्स 100 को टक्कर देने के लिए हाल ही में नई बाइक RGNT No.1 Classic लांच की गयी है जो पूरी तरह से आरएक्स 100 के जैसे दिखाई देती है कई ग्राहकों को यह बाइक पसंद आने के चलते यामाहा आर एक्स 100 की याद दिला दी है।
यह भी देखे:- Bajaj CT 110X देती है बेहतर माइलेज, टेंक फूल करवाने पर चलेंगी इतना।
Used Bike: 2 महीने पुरानी बाइक ख़रीदे अब आसान सी कीमत में, जाने
यह बाइक मार्केट में नई है जिसका लुक पूरी तरह से आरएक्स 100 की तरह ही दिखाई देता है जो यूरोपियन देशो में इसकी कीमत 10.8लाख रूपए तक बताई जा रही है यह पूरी तरह से रेट्रो लुक के साथ नजर आ रही है। जो इस समय के अनुसार फीचर्स भी नए दिए जा रहे है।
आपको बता दे की यह बाइक पूरी तरह से हाथ से बनाई गई है इसमें किसी तरह की कोई मशीनरी का इस्तेमाल नही किया गया है जिसके चलते इसे लेने के लिए अब बहुत जोरो से सुर्खिया बना रही है जैसे ही यह भारत में लांच होंगी इसकी डिमांड बहुत तेजी से होते चले जाएँगी।
यह भी देखे:- Giorgia Andriani Photo: अरबाज खान की गर्ल फ्रेंड ने किया ऐसा फोटोशूट, देखते रह गए फेन्स
Badshah को इस अभिनेत्री के साथ हुआ प्यार, 1 साल बाद हुआ खुलासा
RENT No.1 की फीचर्स की बात करे तो यह टियर ड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट और क्लासि स्पोक व्हील्ज लगे हैं। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नैविगेशन, और एलईजी इल्यूमिनेशन आदि कई तरह के फीचर्स के साथ दी गयी है जो बहुत ही दमदार है।
इलेक्ट्रिक मोटर, पावर और बैटरी रेंज के साथ ही टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें 9 kW का इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो 11 kW यानी 14.7 bhp की पावर जेनरेट करता है। इसकी 7.7 kWh की लिथियम आयन बैटरी सिंगल चार्ज पर हाइवे पर 110 किलोमीटर और सिटी राइड में 160 किलोमीटर तक चल सकती है।
कंपनी का दावा है कि RGNT No.1 Classic की टॉप स्पीड 125 kmph की है। हो सकता है कि आने वाले समय में इसी भारतीय सड़कों पर भी पेश किया जा सकता है।