Electric Car: केरल स्थित कोल्लम जिले में रहने वाले एंटनी जॉन ने अपने घर पर ही इलेक्ट्रिक कार बना डाली है। इस कार में 2-3 लोग बैठ सकते हैं.
और यह एकबार फुल चार्च होने पर 60 किलोमीटर तक चल सकती है। एंटनी जॉन को इसे बनाने में सिर्फ 4.5 लाख रुपए का खर्च आया है।
पेशे से करियर कंसलटेंट जॉन इस कार का इस्तेमाल अपने घर और ऑफिस के बीच आने-जाने के लिए करते है। इससे पहले, एंटनी जॉन एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल करते थे,
लेकिन समय बीतने के साथ, वह एक इलेक्ट्रिक कार चाहते थे जो उन्हें बारिश और धूप से बचा सके।
2018 में उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने के बारे में सोचना शुरू किया। एंथनी द्वारा बनाए गए कार में 2 व्यक्ति आसानी से बैठ हो सकते हैं।
कार की बॉडी को एक गैरेज ने बनाया था, लेकिन सारी वायरिंग खुद एंटनी जॉन ने की थी। एंथनी के घर के नाम पर कार का नाम ‘पुलकूडू’ रखा गया है।
Electric Car: महज 5 रुपए के खर्च में 60 किलोमीटर की रेंज
कार में स्टीयरिंग, ब्रेक, क्लच, ऐक्सेलेरेटर, हेडलाइट, फॉग लाइट इंडिकेटर और फ्रंट और बैक वाइपर भी हैं। इस इलेक्ट्रिक कार का रनिंग कॉस्ट भी काफी कम है।
यह महज 5 रुपए के खर्च में 60 किलोमीटर तक चल सकती है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
FADA के आंकड़ों के अनुसार, देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री में पिछले वित्त वर्ष में दोपहिया वाहनों की बिक्री में तीन गुना से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई।
कुल इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की बिक्री 2021-22 में 4,29,217 इकाइयों तक पहुंच गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 में 1,34,821 इकाइयों से तीन गुना अधिक है।