New Electric Car बहुत जल्द देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की तादाद बढ़ते ही जा रही है आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का जोर बढ़ते जा रहा है इस वजह से अब त्योहारो में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ते जाना है और आये दिन कई तरह की नए मॉडल में इलेक्ट्रिक वाहन लांच होते जा रहे है जिसके चलते इनकी कीमतों में भी इजाफा देखने के लिए मिलता है।
यह भी देखे:- Dhanteras 2022: धनतेरस के शुभ अवसर पर करे इसकी खरीदी, देखे
Happy Diwali 2022 Wishes: इस दीवाली अपनों को भेजे खुशिया भरे सन्देश, दीवाली की के शुभकामनाये।
हाल ही में जर्मन ब्रांड ई. जीओ ने अपनी माइक्रो इलेक्टिक कार ( बैटरी वाली कार) ई. वेव.एक्स को 2022 पेरिस मोटर शो में लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है की यह भारत में 2022 के अंत तक लांच कर दी जाएँगी।
फीचर्स
इस कार में कई तरह के अन्य फीचर्स भी दिए हुए जिसकी वजह से यह जोर मचा रही है इसमें कार में 3 ड्राइव मोड दिए गए हैं, जो ईको, कम्फर्ट और स्पोर्ट्स मोड है। 107 बीएचपी जेनरेट करती हैं। एक बार फूल चार्ज होने के बाद 240 किमी का रेंज देती है। इसमें 23 इंच का डेशबोर्ड और इसके साथ ही और भी कई तरह कइ फीचर्स भी दिए हुए है
यह भी देखे:- Hero Splendor Plus ख़रीदे यहाँ से , मिलने वाला है बहुत अधिक फायदा, देखे
Shweta Tiwari New Photo: श्वेता तिवारी ने दिखाया नील कपड़े में ग्लैमर लुक, देखे
इस कार की कीमत 20 लझ रूपए बताई जा रही है लेकिन बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को लेकर यह आने वाल समय में यह सस्ती हो जाएँगी।