Maruti Alto: देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुती सुजुकी आल्टो का आज भारतीय बाजार में दबदबा बना हुआ है जो भी कार खरीदना है सबसे पहले इसी कार की चर्चा जोरो पर होती है आपको बता दे की यह मारुती सुजुकी की कार माइलेज को लेकर चर्चाओ में बनी रहती है जिसके चलते यह जोरो पर सेल होने लग जाती है।
यह भी देखे:- New Electric Car आ गयी है जल्द मार्केट में अपना गर्दा मचाने।
Dhanteras 2022: धनतेरस के शुभ अवसर पर करे इसकी खरीदी, देखे
मारुती आल्टो में भी कई तरह के वेरिएंट आ चुके है जिसमे हाल ही में सीएनजी वेरिएंट को लांच किया है और बताया जाता है की यह सीएनजी पर 35 किमी तक का माइलेज देती है इस बात की चर्चा बहुत जोरो पर है।
त्योहारो के सीजन में इसमें कई तरह के ऑफर लेकर अआते रहती है इसमें अब 51 हजार रूपए की डाउन पेमेंट जमा कर के खरीद सकते है इसके पहले इसे खरीदने के लिए 1लाख रूपए तक की कीमत अदा करना होता था जिसके लिए अब यह कार को अपने घर ला सकते है जिसके लिए आपको कम कीमत देना होंगा और अधिक माइलेज भी मिलेंगा।
यह भी देखे:- Hero Splendor Plus ख़रीदे यहाँ से , मिलने वाला है बहुत अधिक फायदा, देखे
Shweta Tiwari New Photo: श्वेता तिवारी ने दिखाया नील कपड़े में ग्लैमर लुक, देखे
मारुती 800 की सीएनजी वेरिएंट में 796 cc इंजन मिलता है। यह इंजन 47.33 बीएचपी की पावर जनरेट कर सकता है। इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। अगर आप ऑल्टो एलएक्सआई ऑप्शनल s-cng को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदते हैं तो आपको 4,55,553 रुपये का लोन लेना होगा। इसके बाद डाउनपेमेंट देकर बाकी की रकम को चुकाने के लिए 10,600 रुपये रुपये मंथली ईएमआई देनी होगी। इसके लिए 5 साल का समय मिलेगा, जिसपर 9 फीसदी ब्याज दर से ब्याज देना होगा।