Petrol-Diesel Price: फिर से एक बार पेट्रोल हो रहा है सस्ता और LPG हो रही है महंगी।

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से अब आम आदमी को राहत म‍िलने वाली है.

ब‍िजनेस टुडे में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) पर एक्‍साइज ड्यूटी (Excise Duty) में कटौती करने का व‍िचार क‍िया जा रहा है.

ऐसा होने पर इसका सीधा असर घरेलू बाजार में तेल की कीमतों पर होगा.

लगातार छठें द‍िन कोई बदलाव नहीं

ब‍िजनेस टुडे में प्रकाश‍ित खबर में सूत्रों के हवाले से दावा क‍िया गया क‍ि पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस मंत्रालय (MoPNG) और फाइनेंस म‍िन‍िस्‍ट्री (Finance Ministry) एक्‍साइज ड्यूटी (Excise Duty) घटाने पर व‍िचार कर रहे हैं.

फोटो पर क्लिक करे 👇

20220325 182552 3

तेल कंपन‍ियों ने मंगलवार को लगातार छठें द‍िन तेल की कीमत में बदलाव नहीं क‍िया है. 22 मार्च से 6 अप्रैल तक पेट्रोल और डीजल में 10 रुपये प्रत‍ि लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. इससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ रहा है.

फ‍िर महंगा होगा एलपीजी स‍िलेंडर!

खबर यह भी है क‍ि एलपीजी स‍िलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत एक बार फ‍िर बढ़ सकती हैं. सरकार की कोश‍िश है क‍ि घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत में क‍िसी तरह का इजाफा न हो.

हालांक‍ि कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर महंगा हो सकता है. फ‍िलहाल द‍िल्‍ली में घरेलू एलपीजी स‍िलेंडर का भाव 949.50 रुपये है.

पेट्रोल-डीजल पर क‍ितनी एक्‍साइज ड्यूटी

व‍ित्‍त मंत्रालय की तरफ से 2021 में लोकसभा में बताया गया था क‍ि सरकार पेट्रोल पर 27.90 रुपये प्रत‍ि लीटर और डीजल पर 21.80 रुपये प्रत‍ि लीटर एक्‍साइज ड्यूटी से कमाती है.

केंद्र ने नवंबर 2021 में पेट्रोल और डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती करते हुए क्रमश: 5 रुपये और 10 रुपये की कमी की थी.

अब सरकार की तरफ से फ‍िर से कटौती की जाती है तो पेट्रोल-डीजल के रेट एक बार फ‍िर नीचे आ सकते हैं.

Petrol-Diesel Price: फिर से एक बार पेट्रोल हो रहा है सस्ता और LPG हो रही है महंगी।

22 मार्च से 10 रुपये महंगा हुआ तेल

पांच राज्‍यों के चुनावी नतीजे घोष‍ित होने के बाद तेल कंपन‍ियों ने 22 मार्च को पेट्रोल-डीजल के रेट में इजाफा क‍िया था.

तब से अब तक तेल 10 रुपये प्रत‍ि लीटर तक महंगा हो गया है. हालांक‍ि 7 अप्रैल से कंपन‍ियों ने तेल के भाव में क‍िसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की है.

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!