Royal Enfield युवाओ की पहली पसंद माने जाने वाली बाइक ने इस दीवाली के मौके पर कंपनी कओ एक और बड़ा तोहफा दे दिया है इस दीवाली पर इतनी सेल हुई है जिसमे कंपनी ने एक बाइक को इतना पसंद किया है जितना अभी तक किसी बाइक में ग्रोथ देखने के लिए नही मिली है । इसमें सबसे अधिक युवाओ को अपनी नई बाइक रॉयल इंफील्ड क्लासिक 350 को सबसे अधिक् पसंद किया गया है।
यह भी देखे:- Old Note: बढ़ रही है यह 5 रूपए के नोट की डिमांड, मिलेंगी मोटी रकम
Splendor Plus Xtec के आये मात्र 5 हजार रूपए की कीमत पर, देखे
Royal Enfield Classic 350 की फेन फॉलोविंग बढ़ते ही जा रही है इसमें सितम्बर के महीने में भी अच्छी ग्रोथ देखने के मिली है जिसके लिए यह आज भी बहुत अधिक चाहने लगी है इसने पिछले महीने 27,571 यूनिट्स बिकी हैं इसके बाद वहीं दूसरे पायदान पर Royal Enfield Hunter 350 रही है, जिसकी 17,118 यूनिट्स बिक पाईं। जिसके लिए अचानक से ग्रोथ देखने के लिए मिली है।
इस समय रॉयल इंफील्ड की classic 350 सीसी की बाइक को अपनी सेगमेंट में बहुत अधिक पसंद किया जाने लगा है जिसमे पिछले साल सितम्बर महीने में 672यूनिट की बिक्री को देखने के लिए मिला था जिसके बाद इस साल सितम्बर 2022 में इसकी 4,174यूनिट सेल हो चुकी है ।
यह भी देखे:- अब आधी कीमत में ख़रीदे Maruti Suzuki Ertiga, यह मिल रहा है सबसे सस्ता ऑफर
Hero Splendor ने दिखाया मार्केट में अपना दम बेच दी इतनी यूनिट, देखे
सबसे अधिक रॉयल इंफील्ड की बाइक इलेक्ट्रा 350 ने सबसे अधिक 521% की ग्रोथ को देखने के लिए मिली है।Royal Enfield Bullet 350 ने भी बेहतरीन ग्रोथ दर्ज की है। इसके बाद सितंबर 2022 में इसकी 8,755 यूनिट्स बिकी हुई हैं। वहीं पिछले साल सितंबर में इसकी सिर्फ 2,207 यूनिट्स बिकी थीं। इस बाइक ने भी 315 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है।
बता दें कि रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक की कीमत 1.47 लाख रुपये और इलेक्ट्रा 350 की कीमत 1.63 लाख (एक्स-शोरूम) है।