Maruti Wagnor electric car भारतीय ऑटोमोबाइल में अपना एक अलग ही रुतबा ज़माने बहुत जल्द आ रही है बढ़ते ईवी के बाजार में अब मारुती भी लंबे समय से अपनी नऐ इलेक्ट्रिक कार को लेकर चर्चाओ में बनी हुई है लेकिन अब इंटरनेट के माध्यम से मिल रही जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की बहुत जल्द वगनोर इलेक्ट्रिक वर्जन में लांच की जाने वाली है।
यह भी देखे:- Tork Kratos ने लांच कर दी सिंगल चार्ज पर 180 किमी चलने वाली बाइक, फीचर्स भी बेहतर
Maruti Suzuki Swift ने किया इंतजार ख़त्म, लांच होने वाली है बहुत जल्द
मारुती ने अभी इसकी कोई अधिकारी पुष्टि नही की है जिसके चलते यह कब लांच होंगी कीमत क्या होंगी ऐसी कोई खबर को अभी कंफर्म नही कर सकते है इसी को देखते हुए बताया जा रहा है की यह बहुत जल्द मार्केट में दिखाई देंगी और वगनोर इलेक्ट्रिक कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है ।
बताया यह भी जा रहा है की इस कार को एक बार चार्ज करने पर यह 250 किमी तक की रेंज देने में पूरी तरह से तैयार रहेंगी और इसके साथ ही इसके आने वाले फीचर्स नए अपडेट के साथ इसमें दिखाई देंगे। लेकिन साल 2020 में ऑटो एक्सपो में मारुती ने अपनी इलेक्ट्रिक कार का डेमो रखा हुआ है था जिसका ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार था लेकिन अब बताया यह भी जा रहा है की यह बहुत जल्द अब वेगनोर के रूप में दिखाई देंगी।
यह भी देखे:- Mahindra XUV400 लेकर आ गयी है अपने नये फीचर्स के साथ,देखे
Hero HF Deluxe मिल रही है मात्र कुछ ही दिन पुराणी, कीमत भी है कम।
Wagnor EV सबसे अधिक् पसंदीदा कार में से एक रहने की बात की जा रही है जिसकी टक्कर मौजूद कार Tata Tiago EV ने होने की बात की जा रही है इसकी किमत का अधि कोई खुलासा नही हुआ है और इसमें मिलने वाली फीचर्स भी बहुत बेहतर होंगे। इसके साथ ही इसमें कई तरह के बदलवाओ को भी देखा जायेंगा।