Micro Electric Car बहुत जल्द लांच होने की बात कहि गयी है जिसमे बताया गया है इसे 16 नवम्बर को लांच किया जायेंगा। इसे पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल के नाम से पहचान मिलेंगी (PMV) इस तरह सइ इसे माइक्रो कार का दर्ज भी मिलेंगा। इसे ग्राहकों के रोज मर्रा के लिए बनाया गया है जो इसे बहुत बेहतर बनाता है।
यह भी देखे:- Hero Electric Optima की कीमत के साथ रेंज भी है दमदार, यकीन नही तो देख ले।
Bajaj Platina को अब बना सकते है आप मात्र 20 हजार रूपए में अपना, माइलेज देती है भर के
यह कार पूरी तरह से स्वदेशी है इसे मुम्बई स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ने बनाया है इसे EaS-E नाम दिया गया है जो एक बार चार्ज होने पर 120 से 200 किमी तक की रेंज देने की बात कहि गयी है इसकी कीमत भी बहुत कम है।
इसे कॉम्पनी ने बताया की इसे रोज मर्रा के कामो में इसका अधिक इस्तेमाल किया जाना है पीएमवी इलेक्ट्रिक के फाउंडर कल्पित पटेल ने कहा, “हम आधिकारिक तौर पर उत्पाद का अनावरण करते हुए खुश हैं. यह कंपनी के लिए एक माइलस्टोन होगा, क्योंकि हमने एक भारतीय कंपनी द्वारा निर्मित एक विश्व स्तरीय उत्पाद बनाया है. हम एक नया सेगमेंट पेश करने के लिए तत्पर हैं, जिसे पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल (पीएमवी) कहा जाता है, जिसका उद्देश्य रोजमर्रा के उपयोग के लिए बनाया गया है. ”।
यह भी देखे:- Mahindra Bolero की इस दमदार फीचर्स वाली कार ने उडा दिए सबके होश।
Rare Note: इस 1 रुपये के नोट को कैसे बेचे, बनेंगे लखपति।
PMV EaS-E Price
Table of Contents
बढ़ते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों की तादाद को देखते हुए इसकी भी कीमत अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों से कम है इसकी कीमत की बात करे तो यह 4 से 5 लाख रूपए में आसानी से उपलब्ध हो जाएँगी।
PMV EaS-E रेंज
इस ईएएस ई की रेंज की बात करे तो यह एक बार चार्ज होने पर 4 घंटे का समय लेती है जिसमे 120 से 200 किमी तक की रेंज ऑफर करती है।
PMV EaS-E Features
इसमें अन्य कार की तरह कई प्रकार के फीचर्स भी दिए हुए है इसमें यूएसबी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एयर बैग, रिमोट पार्किंग, रिमोट किलेट, ऐसी आदि जैसे कई तरह के फीचर्स के साथ यह उपलब्ध कराई गयी है जो ग्राहकों को खूब पसंद आएँगी।