Royal Enfield मार्च में लॉन्च हुई Royal Enfield Scram 411 को अप्रैल में खरीदना महंगा हो गया है। दरअसल, कंपनी ने इस बुलेट को पिछले महीने 2.03 लाख रुपए की एक्स-शोरूम प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया था।
Whatsapp के 80 नंबर ग्रुप से जुड़े CLICK HERE
अब इसकी कीमत में 3000 रुपए तक का इजाफा किया गया है। यानी अब इस बुलेट को खरीदने के लिए कम से कम 2.05 लाख रुपए खर्च करने होंगे।
फोटो पर click करे
रॉयल एनफील्ड Scram 411 के सभी वैरिएंट की कीमत
- बुलेट के ग्रेफाइट पेंट वाले वैरिएंट सबसे सस्ते हैं। इसमें ग्रेफाइट रेड, ग्रेफाइट यलो और ग्रेफाइट ब्लू शामिल है। पहले इन वैरिएंट की कीमत 2.03 लाख रुपए थे, जो अब बढ़कर 2.05 लाख रुपए हो गई है।
- बुलेट के ब्लेजिंग ब्लैक और स्काईलाइन ब्लू ऑप्शन भी करीब 2,000 रुपए महंगे हो गए हैं। अब इसकी कीमत 2.07 लाख रुपए हो गई है। पहले इन दोनों कलर वैरिएंट की कीमत 2.05 लाख रुपए थी।
- रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 के टॉप वैरिएंट में सिल्वर स्प्रिट और व्हाइट फ्लेम पेंट स्कीम शामिल है। इनकी नई एक्स-शोरूम कीमत 2.11 लाख रुपए हो चुकी है। पहले इनकी कीमत 2.08 लाख रुपए रुपए थी।
Royal Enfield रॉयल एनफील्ड Scram 411 का इंजन
रॉयल एनफील्ड Scram 411 में 411cc, सिंगल-सिलेंडर, SOHC, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है। ये वही इंजन है जिका इस्तेमाल कंपनी हिमालयन में करती है। ये इंजन 24.3Hp का पावर और 32Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
रॉयल एनफील्ड Scram 411 का स्पेसिफिकेशंस
स्क्रैम 411 में 19-इंच का फ्रंट टायर दिया है। वहीं बैक टायर 17-इंच का है। फ्रंट में 310mm डिस्क ब्रेक और रियर में 240mm डिस्क यूनिट के साथ डुअल-चैनल ABS दिया है।
सस्पेंशन के लिए 190mm ट्रैवल के साथ 41mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क मिलता है। पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक अब्जॉर्वर दिया है। बुलेट में ऑफसेट स्पीडोमीटर मिलता दिया है।