Tata Nano EV हो रही है बहुत जल्द लांच, टाटा ने दिखाया Electric vehicle का लुक, अब आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज जोरो पर है लेकिन टाटा ने अब अपनी नई इलेक्ट्रिक कार टाटा नैनो का लुक दिखा दिखा दिया है लेकिन आपको बता दे की इस कार की फ़ोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वाइरल हो रही है। इसके पहले कुछ कारन के चलते इस टाटा नैनो की कार मार्केट में पूरी तरह सइ फ्लॉफ् हो चुकी थी जिसके चलते इसे अधिक पसंद नही किया गया है।
लेकिन अब टाटा ग्रुप के रतन टाटा का इस समय इलेक्ट्रिक कार के साथ दिखाई दे रहे है जिसके चलते इस कार को बहुत अधिक सुर्खिया बटोर रही है। इस फ़ोटो में रतन टाटा के साथ शांतनु नायडू दिखाई दे रहे है। जिसके साथ नवनिर्मित कार के साथ बहुत अधिक् सुर्खिया बटोर रही है ।
यह भी देखे:- PepsiCo निकाल रहा है अपनी कंपनी से सेकड़ो कर्मचारियों को, आखिर क्यों
Kirstie Alley का 71 वर्ष की आयु में हो गया निधन
फ़ोटो शेयर करते समय कई तरह के हेसटैग का इस्तेमाल किया गया है और कैप्शन में लिखा गया है की, कैप्शन के साथ, “हमारे संस्थापक इलेक्ट्रा ईवी के पावरट्रेन पर आधारित एक कस्टम-निर्मित नैनो ईवी की सवारी करते हैं; इलेक्ट्रा ईवी के लिए टीम सत्य का आंदोलन है। उन्होंने कथित तौर पर कहा, “रतन टाटा के लिए नैनो ईवी लाने और उनकी प्रतिक्रिया सुनने के बाद हमें गर्व महसूस हो रहा है।”
क्या है बेहतर
टाटा नैनो की इस कार में एक लिथियम आयन की बैट्री दी गयी है और यह 0 से 60 सेकंड में 0 से 60 किमी की रफ़्तार पकड़ लेती है इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो यह 160 किमी बताई जा रही हऐ 2018 में टाटा ने नैनो का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है इसे इलेक्ट्रा ईवी द्वारा निर्मित किया जा रहा है।
Tata Nano EV Feature
टाटा नैनो ईवी में सबसे उच्चतम गति 110 किमी प्रति घंटे की है और अधिकतम शक्ति 23 hp का पॉवर 85 nm का टॉर्क जनरेट करती है इसके साथ ही इसमें कुछ और भी अन्य फीचर्स दिए हुए है और इसका डिज़ाइन ओर लुक भी काफी अधिक बेहतर बनाई गयी है।