Petrol-Diesel Price: फिर से एक बार जारी हुए पेट्रोल और डीजल के दाम, जाने आपके शहर मे क्या है?

Petrol-Diesel Price Today 26th April : पेट्रोल-डीजल के रेट में राहत का स‍िलस‍िला जारी है। मंगलवार को लगातार 21वें द‍िन तेल कंपन‍ियों (Oil Marketing Companies) ने कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया।

तेल की कीमत में बदलाव नहीं होने से आम आदमी को सबसे ज्‍यादा राहत म‍िल रही है. दूसरी तरफ डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड (WTI Crude) के दाम 98.60 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड 102.5 डॉलर प्रत‍ि बैरल के स्‍तर पर पहुंच गया है.

आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल के रेट में और तेजी आ सकती है.

10 रुपये बढ़े पेट्रोल-डीजल के रेट

तेल कंपन‍ियों ने प‍िछले द‍िनों पांच राज्‍यों के चुनाव पर‍िणाम आने के बाद 22 मार्च से कीमतें बढ़ानी शुरू की थीं. 22 मार्च से 6 अप्रैल तक कीमत में 10 रुपये प्रत‍ि लीटर की बढ़ोतरी की गई. अंत‍िम बार 6 अप्रैल को 80 पैसे प्रत‍ि लीटर का इजाफा हुआ था.

Petrol-Diesel Price Today

आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price on 26th April)

– दिल्ली : पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा  : पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई  : पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई  : पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता  : पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ  : पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर
– पटना  : पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर  : पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर
– गंगानगर (राजस्‍थान) में पेट्रोल 122.93 रुपये और डीजल 105.34 रुपये प्रति लीटर

फोटो पर क्लिक करे

20220426 072750

देश में सबसे सस्‍ता पेट्रोल और डीजल पोर्टब्‍लेयर में म‍िल रहा है. यहां पर पेट्रोल 91.45 रुपये प्रत‍ि लीटर और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर है. वहीं गंगानगर (राजस्‍थान) में पेट्रोल का रेट 122.93 रुपये और डीजल 105.34 रुपये प्रति लीटर है.

पांच राज्‍यों के चुनाव पर‍िणाम आने के बाद कंपन‍ियों की तरफ से साढ़े चार महीने बाद रेट में बदलाव क‍िया गया था. इससे पहले द‍िल्‍ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था.

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!