Honda CB350 को लांच से पहले ही तस्वीरे हो रही गई लिक, हौंडा की जल्द आने वाली बाइक की तस्वीरे जोरो सइ वाइरल हो रही है बताया जा रहा है की कुछ अनजान लोगो द्वारा छुपके के सीबी350 की तस्वीरे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जोरो से वाइरल किया जा रहा है जिसे देखने के लिए गूगल पर अधिक लोगो द्वारा सर्च किया गया है। लेकिन इसके अधिक फीचर्स और लुक के बारे में उतनी कोई विशेष जानकारी नही मिली है जितनी आप फ़ोटो को देखकर अनुमान लगा सकते है।
यह भी देखे:- Maruti Suzuki Jimny ने फिर से महफ़िल लूटने में नही की कोई कमी, इस लिए है सबसे अधिक पसंद
यह तस्वीरे BigWing डीलर इवेंट में सामने आई है जिसमे हौंडा की 350सीसी को देखा गया है इसके इंजन की बात करे तो H’Ness CB350 में लगाया गया है जिसमे आपको बता दे की यह बाइक में 350सीसी का इंजन मिलता है जो 20.7bhp की पॉवर के साथ 30nm का टॉर्क जनरेट करने में यह मदद करता है।बताया यह भी जा रहा है की हौंडा ने CB350 के नाम को ट्रेड मार्क करवाया था।
इस बाइक की जासूसी करने वालो के मुताबित बताया जाता है की इसमें दो नए कलर के साथ इसे लांच किया गया है जिसमे लाल और सफ़ेद दूसरा सफ़ेद और नीला इस तरह से दो कलर आप्शन के साथ इसे लांच करने वाला है और इसके पीछे की सिट ऊपर और सिंगल सिट वाली बाइक है।इसे रेसर लुक में दिखाने के लिए टेल काउप को अधिक बढ़ाया जाता है रेट्रो लुक के साथ हेण्डलेप को कवर किया हुआ है।
यह भी देखे:- Honda Activa Electric की नई स्कूटी देती है 50किमी तक की रेंज, लांच होने वाली है इस दिन
तस्वीरों के अनुसार देखा जाये तो इसे आपको H’Ness CB350 का फेसलिफ्टेड वेरिएंट जैसा दिखाया जाता है, जिसमें रियर सीट बैकरेस्ट, इंजन गार्ड और फ्रंट वाइज़र जैसी कुछ अतिरिक्त सुविधाएँ मिलती हैं, CB350 कैफे रेसर इसके साथ आने वाली सभी अतिरिक्त एक्सेसरीज को देखते हुए थोड़ी अधिक महंगी होगी। इसके कीमत की बात करे तो यह 2लाख रूपए से 2.50लाख रूपए तक जाती है।