Multai News: ग्राम पंचायत बानूर के ग्राम बानूर में फाग महोत्सव धुम धाम से मनाया गया। जिसमें सभी ग्रामीणों की सहभागिता रही। फागवाई टोली ने सर्वप्रथम मेघनाथ की एवं होलिका की पुजा करके ग्राम में फाग महोत्सव शुरुआत की। जिसमें सभी ग्राम वासियों ने सामाजिक सौर्द्रह एवं परम्परा निभाते हुये रंग गुलाल से होली खेली। बड़े बुजुर्ग महिलाएं बच्चे सभी ने खुब धुम धाम से होली खेली।
यह भी देखे:- Bathroom Tiles Ki Safai Kaise Kare: घर के बाथरूम की टाइल्स है ख़राब तो करे यह घरेलु उपाय
तत्पश्चात जत्रा की तैय्यारी की जहां बानूर की श्री महावीर युवा मंडल, उमनपेट की झांझगीर मंडली, एवं बानूर की फाग मंडली द्वारा सांस्कृतिक भजन गायन का पाठ किया। जहां मेरे में रंग बिरंगी दुकाने लगी। जहां हमारे भैय्या वल्लभ डोंगरे जी एवं ग्राम प्रधान धनश्री विशाल डोंगरे जो कि विषेश अतिथि के रुप में गांव के बच्चों बुजुर्गो को कपड़े वितरित किये एवं ग्रामों की प्रमुख मिठाई शक्कर गाठी वितरित किये।
Multai News: बानूर में मनाया गया फाग महोत्सव एवं जत्रा।
यह भी देखे:– Hero Splendor Plus को 8 हजार रूपए देखर घर लाये आज ही मिल रहे है फायदे।