Best Mileage 7 Seater: बढ़ते पेट्रोल के दामो को आज किसी को नही पसंद आ रहे है जिसकी वजह से यह आज बेस्ट माइलेज वाली कार को हर किसी को सबसे पहले पसंद किया जाता है जिसमे आपको बता दे की यह कार की कीमत भी कम है 5 लाख से यह 10लाख रूपए तक की ही कीमत में आने वाली है जिसकी वजह से यह अब आम आदमी को भी काफी अधिक पसंद किया जाता है।
यह भी देखे:- Hero Splendor का पत्ता साफ करने आ गयी है Bajaj Platina माइलेज में दिखा दिया है उतना दम
1. Maruti Ertiga
यह आम आदमी की एसयूवी कार है जिसका लुक काफी दमदार है और यह कार सबसे अधिक बिकने वाली कार भी बन गयी है जो 7सीटर कार है इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 103 PS की पॉवर और 137 Nm टॉर्क जनरेट करने में मदद करती है इस कार में सीएनजी टेंक में भी मिलता है इतना ही नही इस कार को सबसे अधिक पसंद किया जाता है इसके माइलेज की बात करे तो यह मेनुअल ट्रांसमीटर में 20किमी प्रतिलीटर में देती है और सीएनजी में 26किमी प्रति किलो का माइलेज देती है और यह कार की कीमत 8लाख से 10लाख रूपए तक मिलती है।
यह भी देखे:- Fixed Deposit Interest Rate यह बैंक में मिल रहा है इस तरह से इंट्रेट रेट, आज ही करवा सकते है FD
2. Maruti Suzuki XL6
मारुति सुजुकी XL6 में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103 PS/137 Nm) है. यह 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. मारुति एक्सएल6 एमपीवी की कीमत 11.29 लाख रुपये से लेकर 14.55 लाख रुपये तक है। यह कार का माइलेज 20किमी प्रति लीटर का देती है।
यह भी देखे:- Tata की नई कार से Maruti का होंगा पत्ता साफ, मिली है 5रेटिंग