Bhagwat Katha: श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आज दिनांक 30मार्च 2023 को महा प्रसादी से समापन हुआ जिसमे समस्त देशमुख परिवार ग्राम धामणगाँव (आठनेर) और समस्त ग्रामवासियो द्वारा 7दिवसीय भागवत कथा का श्रवण किया गया।
यह भी देखे:- Maruti Suzuki की गाडियो पर 1 अप्रैल से पहले मिल रहा है 76 हजार रूपए तक का बम्पर डिस्काउंट
कथा वाचक परमपुज्य , सुश्री देवि रश्मी किशोरी जी वृंदावन धाम द्वारा सात दिवसीय 24 मार्च से 30 मार्च तक महाआरती और महाप्रसादि से समापन किया गया। भागवत कथा के आयोजक आयोजक श्रीमान लहुबाजी देशमुख श्रीमान साहेबराव देशमुख श्रीमान अजाबराव जी देशमुख, निवासी धामणगाँव विद्या नगर में आयोजित करवा कर कथा श्रवण कराई।
यह भी देखे:– OLA S1 Pro के Hill Hold Features को कर सकते है इस तरह से सेटिंग, कर सकते यह फीचर्स