Sukanya Samriddhi Yojana: भारत सरकार के द्वारा 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को अधिक बढ़ावा देने के लिए एक स्किम को लांच किया था जिसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना है इस योजना में आप 250 रु से 1.50लाख रु तक का निवेश कर के 21साल बाद आप अपनी बेटी को अच्छा रिटर्न दिलवा कर लखपति बना सकते है जिससे उसकी हर इच्छा पूरी कर सकती है लेकिन यह स्किम 10 साल तक के बेटियो के लिए ही है लेकिन अब इसमें 8 प्रतिशत का अधिक ब्याज दर मिल रहा है आइये जानते है इस योजना के बारे में और अधिक।
यह भी देखे:- Ullu new web series: अंकिता सिंह की Malai वेब सीरीज ने लूट लिया गर्दा
बेटी का भविष्य और भी अधिक उज्जवल करने के लिए अपने माता पिता के द्वारा पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाना है जिससे उनको इस योजना के लाभ के द्वारा इस स्किम का पूरा फायदा देना होता है यह एक केंद्र सरकार की योजना है जिसमे आप 15 साल तक निवेश कर सकते है जिसके बाद आपको लाखो रूपए का रिटर्न मिलेंगा।
8 प्रतिशत का मिलता है ब्याज sukanya samriddhi yojana interest rate
Table of Contents
सुकन्या सम्रद्धि योजना में पहले 7.6प्रतिशत का ही ब्याज मिलता था जिसके बाद वित्तीय वर्ष मार्च 2023 के ख़त्म होने के बाद सइ आरबीआई के द्वारा इस योजना में 8 प्रतिशत का ब्याज दर को बड़ा दिया गया है जिसमे 10 साल की उम्र तक की बच्चियो के खाते खुलते है इसमें 15 साल तक निवेश करना होता है जो 21 साल की अवधि के लिए यह खाता खुलता है 15 साल तक निवेश करने के बाद यह बंद हो जाता है 6 साल अधिक चलने में पर इसके ब्याज दर में वृद्धि होती है जो आपको लाखो का रिटर्न देती है।
यह भी देखे:- Hero Hf Deluxe को आप खरीद सकते है 20 हजार रुपय की यह हलकी कीमत पर यहाँ मिल रही है
sukanya samriddhi yojana details
न्यूनतम 250, अधिकतम 1.50 लाख रुपए की किश्त
इस योजना में आप 250 रूपए से भी खाता खोल सकते है और इसमें आप 250 रु से 1.50लाख रु तक की क़िस्त जमा भी कर सकते है इसमें आपको 15 साल तक ही क़िस्त को जमा करना होता है इस योजना में आयकर के द्वारा भी छुट मिलती है और यह 80सी के तहत पहले 2बेटियो को भी छुट मिलती थी लेकिन अब यह बदल गयी है जो 80सी के मुताबित अब एक ही बेटी को छुट दी जाती है यह खाता माता पिता के नाम पर खुलता है।
यह भी देखे:- Sukanya Samriddhi: सुकन्या समृद्धि योजना के नए नियम के बारे मे जाने
किसी तरह का टैक्स नहीं
सुकन्या समृद्धि योजना Sukanya Samriddhi Yojana में आप किसी भी प्रकार से क़िस्त को जमा कर सकते है चाहे वह चेक, डीडी, केस, आदि तरह से क़िस्त को जमा कर सकते है यदि आप इसमें मेच्योर हो जाते है तो आपकी किसी तरह के कोई कर देने की आवश्यकता नही है।
18 साल की होने पर आधी राशि निकाली जा सकती है
इस कहते की अवधि तो ऐसे 21 साल तक होती है आपको 15 साल की उम्र तक ही क़िस्त जमा करना होता है जिसके बाद 6 साल तक इसमें कुछ नही करना होता है जब 21 साल की उम्र में बेटी मेच्योर हो जाती है तो आप 18 साल की उम्र में इस योजना में जमा हुए रुपयो को आधा निकाल सकते है जिसके बाद 21 साल की उम्र होने पर इसका ब्याज और भी अधिक बढ़ जाता है तब आप इसे पुरा निकाल सकते है।
यह भी देखे:- TMKOC: Bhide का Scooter चोरना चाहता है Popatlal, आखिर क्या थी वजह
फरवरी 2023 की एक रिपोर्ट के जरिये इस योजना में अभी तक 3 करोड़ से अधिक के खाते खुल चुके है जो अभी तक इस योजना का लाभ सभी लोग ले रहे है जिससे अपको इसमें मिलने वअला रिटर्न काफी बड़ा होता है।