Road Accident: नरसिंहपुर में कार एक्सीडेंट में संत कनक बिहारी दास जी महाराज का निधन हो गया। सोमवार सुबह हादसे में उनके शिष्य की भी मौत हुई है। संत नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा आश्रम जा रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया। महाराज अगले साल अयोध्या में 9009 कुंडीय यज्ञ का आयोजन करने वाले थे। 2021 में कनक बिहारी दास जी ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को 1 करोड़ 11 लाख का चेक समर्पित किया था।
यह भी देखे:- Business Idea 2023: किसानो को जरूर करना चाइये इसकी खेती मिलता है लाखो का मुनाफा
Road Accident: कार एक्सीडेंट में छिंदवाड़ा के संत कनक बिहारी का निधन, राम मंदिर निर्माण में दिए थे 1करोड़ से अधिक रूपए
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से सोमवार को एक बुरी खबर सामने आई . यहां बरमान – सगरी नेशनल हाइवे- 44 पर एक भीषण सड़क हादसे में महंत कनक बिहारी महाराज का निधन हो गया है . ख़बर है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई और इस हादसे में महाराज समेत 2 लोगों की जान चली गई . पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है . बता दें , महंत कनक बिहारी दास महाराज उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि देकर चर्चा में आए थे .
यह भी देखे:- Indusind bank दे रहा है आपको 3लाख रूपए में car
यह भी देखे:- Tata Safari SUV बनी विराट कोहली की पहली पसंद यह है इसकी वजह