Maruti की कार हमेसा ही अपने बेहतर माइलेज और कीमत के साथ बिकने वाली कार बनी है Maruti की टॉप 5 सेलिंग कार में 4 मारुती की ही कार है जो अपने अलग ही कब्जे पर बनी हुआ है मारुती ने अपने फाइनेंसियल ईयर ख़त्म होने पर यह रिपोर्ट जारी की है जिसमे 2 लाख से से अधिक् यूनिट बिकने वाली कार Maruti Wagnor है आइये जानते है इसके बारे में और अधिक।
यह भी देखे:- Used Bike: यह चमचमाती बाइक मिलेंगी अब इतनी कीमत में, नही भटकना होंगा ज्यादा
मारुती को छोटे परिवार वाले भी काफी अधिक पसंद किये जाने लगे है जिसमे इसकी कीमत और मिलने वाले माइलेज को लेकर भी इसे काफी अधिक पसंद किया जाता है जिससे एक साल के अंदर 2लाख से अधिक यूनिट सेल हो चुकी है जिसे देख कर मारुती ने अपना कब्ज़ा फिर से एक बार मार्केट में जमा लिया है।
यह भी देखे:- Today Betul Mandi Bhav: आज का कृषि उपज मंडी का बैतूल का भाव 21/04/2023
Maruti Wagnor के बारे में
मारुती वेगनोर को मिनी एसयूवी के लिए सबसे अधिक पसंद किया जाता है इसमें आपको 998सीसी से लेकर 1197सीसी तक का इंजन देखने के लिए मिलता है जो 55 से 88 bhp का पॉवर जनरेट करती और 23 से 25 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है इसके कीमत की बात करे तो यह 5 से 7 लाख रूपए इसकी कीमत बताई जा रही है।
यह भी देखे:- Honda Shine को 22 हजार देकर लेकर आये अपने बंगले पर
मारुती वेगनोर की सबसे अधिक् बिकने वअली कार को लेकर रिपोर्ट सामने आई है जिसमे इसकी अभी तक मारुती की वेगनोर 2,12,340यूनिट सेल हुई है जो एक साल का यह रिकॉर्ड है। इसमें टॉप 5 सेलिंग कार में 4 कार मारुती की ही है।