Betul News: बैतूल जिले के समीप आठनेर ब्लाक के ग्राम हिडली में 1 सप्ताह तक किसी भी प्रकार के मास बिक्री पर बंदिश लगा दी गयी है यह ऐलान खुद ग्राम की पंचायत के द्वारा करवाया गया है और इस पंचायत के आज्ञा का पालन करके इस नियम का ग्रामवासियो द्वारा स्वागत भी किया गया है और 1 सप्ताह तक किसी भी प्रकार का मांस बिक्री पर रोक लगा दी गयी है।
यह भी देखे:- Bajaj Platina 100 को अप्रैल में खरीद सकते है जो 16 हजार रूपए की डाउन पेमेंट के जरिये।
यह है बंदिश लगाने की वजह
ग्राम हिडली में 23 अप्रैल से 29 अप्रैल पुरे एक सप्ताह तक सर्वाजनिक श्रीराम शिवमहापुराण का आयोजन किया गया हऐ जिसकी वजह से इस नियम को पुरे गांव में बंदिश किया गया है ग्रामवासियो ने इस बंदिश का स्वागत भी किया गया है इस श्रीराम शिवमहापुराण कथा के अवसर पर पूरा गांव भगवामय हो गयाऔर पुरे गांव में भगवा झंडे भी लगा दिए गए है इसके साथ महिलाओ बच्चों बुजुर्गो आदि द्वारा भगवा रंग के कपडे पहन कर पुरे गांव में कलस यात्रा भी निकाली गयी है।
यह भी देखे:- Bajaj CT 110X 2.0 ने मचाई मार्केट में फिर से एक बार खलबली
कलश यात्रा में चित्रकूट धाम से आए जगतगुरु स्वामी धिरेन्द्राचार्य जी महाराज व भगवान शिव की पिंड शिवलिंग भी शामिल हुई। इस पिंड की स्थापना पंचायत चौक पर करवाई गयी है जिसमे इस कलस यात्रा में पूरा गांव भगवामय हो गया था।
यह भी देखे:- Royal Enfield का 44 साल पुराना बिल हो रहा है वाइरल