RCB vs GT: IPL 2022: विकेट किपर को पड़ गया भारी।

RCB vs GT: IPL 2022 गेंदबाज को तो आपने कई बार नो बॉल फेंकते देखा होगा, लेकिन विकेटकीपर की वजह से अंपायर नो बॉल दे ऐसा बहुत कम होता है. आईपीएल 2022 के 43वें मैच में एक ऐसी ही घटना देखने को मिली.

ये मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया. इस मैच में विकेटकीपर की एक बड़ी गलती कैमरे में पकड़ी गई, जिसके बाद अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया. 

RCB के विकेटकीपर से हुई बड़ी चूक

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए दिनेश कार्तिक की जगह अनुज रावत (Arjun Rawat) विकेटकीपिंग कर रहे थे. गुजरात की पारी के दौरान शहबाज अहमद बॉलिंग कर रहे थे, शहबाज की चौथी गेंद पर शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे.

इस गेंद पर आरसीबी की टीम ने आउट के लिए अपील की, क्योंकि गेंद शुभमन गिल के बल्ले के करीब थी. अंपायर ने गिल को आउट भी दे दिया था, लेकिन गिल ने रिव्यू लिया. जब रिप्ले देखा गया तो बॉल बल्ले से नहीं लगी थी और सीधा ग्लव्स में गई थी.

इसी बीच रावत की एक गलती पकड़ी गई, दरअसल, कैच पकड़ते वक्त उनके ग्लव्स स्टंप्स से आगे निकल चुके थे. ऐसे में इस गेंद को नो-बॉल घोषित कर दिया गया. 

RCB vs GT: IPL 2022- अंपायर से बहस करते दिखे विराट

थर्ड अंपायर के इस फैसले के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर अंपायर से बहस करते दिखाई दिए. थर्ड अंपायर ने इसे नो-बॉल दी तो हर कोई हैरान रह गया था.

विकेटकीपर अनुज रावत (Arjun Rawat) भी अंपायर से नो-बॉल का कारण जानने आए थे, लेकिन अंपायर द्वारा नो बॉल का कारण समझाने के बाद विराट कोहली हंसने लगे.

नियम के मुताबिक, विकेटकीपर के ग्लव्स स्टंप की लाइन के आगे नहीं आने चाहिए. विकेटकीपर द्वारा ऐसी गलती काफी कम देखने को मिलती है.  

RCB की IPL 2022 में 5वीं हार

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को सीजन की पांचवीं हार का सामना करना पड़ा. बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए थे, लेकिन टीम के गेंदबाज इस टारगेट को डिफेंड ना कर सके. गुजरात टाइटंस ने 19.3 ओवर में 4 विकेट गंवा कर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. गुजरात के लिए डेविड मिलर ने 24 गेंदों पर नाबाद 39 रन और राहुल तेवतिया ने 25 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए.

RCB vs GT: IPL 2022 विकेट किपर को पड़ गया भारी।
7c15d4da91e046a0e60f776e7c3d51d0

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!