Betul Samachar:(रिपोर्टर अभिषेक धोटे) नल जल योजना के ठेकेदार द्वारा नई बनाई गई अभी तक ग्राम में तोड़ी गयी सड़कें, मामला ग्राम पंचायत बोरगांव का है ग्रामीण नल जल योजना के संबंध में सड़कों को तोड़कर पाइप लाइन बिछाई गई ।जहां पर ठेकेदार द्वारा कहा गया था कि सड़को के तोड़ने के बाद वापस बना दी जाएंगी लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हो पाई ।
यह भी देखे:- Indore Update: दिन दहाड़े युवक की चाकू मारकर कर दी हत्या, गाड़ी टकराने से हुआ था विवाद
जिसके संबंध में यहां बोरगांव में एसडीओ एवं पीएचई इंजीनियर वंदना मैडम द्वारा भी सर्वे कर ठेकेदार को कहा गया था कि वह सड़क बना कर देंगे । लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिस कारण ग्रामीण बड़े क्रोधित दिखाई पड़ रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि जहां से सड़कें तोड़ी है ।
वहां से सरके वापस बना कर दी जाएरोशन यादव द्वारा भी कहा गया था कि वे सड़कें बना कर देंगे। लेकिन ग्रामीणों विजय पटेल धोटे , पुरनलाल मालवी, मनोहर धोटे ,उमेश धोटे , रितेश सोनारे, नीतेश गवाडे, एवं ……अन्य ग्रामीणों द्वारा रिपोर्टर अभिषेक धोटे को बताया गया कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हूई है, जिस पर एसडीओ सर जल्द से जल्द कार्रवाई करे ताकि आगे परेशानियों का सामना न करना पड़े।
यह भी देखे:– Haryani Dance: Sapna Choudhary का सन् 2018 का गाना हुआ आज वाइरल