राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली इस Bank Share में आई तगडी उछाल, कुछ दिनों मे निवेशकों का हुआ लाखों का फायदा, Federal Bank के शेयर में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिली हैं हालाकि जो मार्केट एक्सपर्ट है उन्हों का कहना हैं कि ये शेयर निवेशकों को अच्छा मुनाफा दे सकता है लगभग 44 मार्केट एक्सपर्ट ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है । इस शेयर का ओसत प्राइज 167 रु हैं जानकारी के अनुसार अभी भी शेयर में 37 रु तेजी देखने को मिल सकती हैं ।
यह भी देखे:- Bumper Offer महज 549 रुपये में मिल रहा POCO C55, जल्द खरीदें, यहां से जल्द खरीदें
बता दें कि रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में2.31 पर्सेट हिस्सेदारी है । रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में Federal Bank के शेयर हैं । आइए इसकी कीमत और अन्य बारे जाने । शेयर में क्यों आ सकती है तेजी ब्रोकरेज हाउस LKP सिक्योरिटीज ने Federal Bank मं निवेश की सलाह दी है और 160 रुपये का टारगेट दिया है.
यह भी देखे:- Bajaj ला रही अपनी धमाकेदार बाइक , 5 जुलाई को लान्च कर रही दो नई मोटरसाइकिल, जानें बेहतरीन फीचर्स
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार है और आगे भी स्टेबल बने रहने का अनुमान है. वहीं बैंक ने मार्च तिमाही में प्रॉफिटैबिलिटी में भी सुधार दिखाया है. बैलेंसशीट बेहतर हो रही है. बैंक का RoA और RoE FY24E तक1.2 और 15 रहने का अनुमान है. शेयर में 25 फीसदी अपसाइड का पोटेंशियल यहां से दिख रहा है.
यह भी देखे:- टाटा जल्द लाने वाली है TATA Frest, कर दिया ट्रेडमार्क रजिस्टर
Federal Bank Share कीमत होगी?
कम्पनी के शेयर को BSE index पर शुक्रवार को शेयर की कीमत122.5 रु थी इसके एक दिन के मुकाबले1.30 की गिरावट देखने को मिली हैं 23 जून 2022 की कीमत85.60 रु थी यह शेयर का निचला स्तर हैं लेकिन 2023 में शेयर की कीमत143.2 रु थी यह शेयर का उच्चतम स्तर था ।
यह भी देखे:- Hero कंपनी की इस बाइक को भारतीय कर रहे है पसंद, बेच दी अभी तक इतनी यूनिट
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक( आरबीआई) ने फेडरल बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में हर्ष दुगर की नियुक्ति को मंजूरी दे है । दुगर 23 जून, 2023 से 23 जून, 2026 तक तीन साल का कार्यकाल पूरा करेंगे । अप्रैल 2021 से फेडरल बैंक में ग्रुप प्रेसिडेंट और होलसेल बैंकिंग प्रमुख थे ।
यह भी देखे:- Honda Activa पर आया भारतीयो का दिल, खरीद ली 1करोड़ से अधिक यूनिट, यह है खास बात
दुगर अक्टूबर 2016 में बैंक से जुड़े थे । मार्च के तीसरे हफ्ते में आया प्रॉफिट मार्च, 2023 के आखिरी सप्ताह में हुआ फेडरल बैंक का प्रॉफिट जो 67 प्रतिशत बढ़कर902.61 करोड़ रुपये रहा । और पिछले वित्त वर्ष 2021- 22 की जनवरी- मार्च तिमाही में बैंक का प्रॉफिट540.54 करोड़ रुपये रहा था ।
बैंक का पूरे वित्त वर्ष 2022- 23 में प्रॉफिट59.31 प्रतिशत बढ़कर 3,010.59 करोड़ रुपये रहा । बैंक ने बताया कि एनपीए यानी फंसा कर्ज मार्च, 2022 की तुलना गया । में मार्च, 2023 में कम होकर2.36 प्रतिशत पर पहुंच चुका है ।
यह भी देखे:– Pan Aadhar Link: यही नही किया है अभी तक पेन कार्ड से आधार कार्ड लिंक तो 30जून तक करवा ले नही तो पड़ेंगा महंगा