Satyaprem Ki Katha Box Office Collection Day 3: सत्तू की इस प्यार भरी जिंदगी में सत्यप्रेम की कथा का तीसरे दिन रहा है कलेक्शन, आये दिन बॉलीवुड की गलियो में कई तरह की फिल्म लांच की जा रही है जिसमे हाल ही में रिलीज हुई सत्यप्रेम की कथा को दर्शको द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन कमाई के लिहाज से बात की जाये तो उतनी खास कमाई नही हो प् रही है इतना ही नही इस फ़िल्म को शुरूआती दिनों से ही अच्छी कमाई की उम्मीद जताई जा रही है लेकिन दूसरे दिन के कलेक्शन में कमर टूटने ही वाली थी उतने में तीसरे दिन की कमाई ने हालात संभल लिए है।
यह भी देखे:- TATA Safari Facelift: टाटा की इस नई कार को किया गया ट्रायल के दौरान फेसलिफ्ट, मिलेंगे कई तरह के यह दमदार फीचर्स
भलेही यह फ़िल्म आदिपुरुष जैसे बड़े बजट की नही है जिसके बाद भी इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स म रहा है इस फ़िल्म के निर्देशक समीर विदवान्स और एक्टर में कियारा आडवाणी के साथ कार्तिक आर्यन को देखा जा सकता है जिसमे सत्तू अपने प्यार की टिकट लेने के लिए भटकते रहता है जिसके साथ ही इस फ़िल्म में और भी कई तरह के रोमांचक और कॉमेडी सीन को दिखाया गया है जो काफी मजेदार है जिसकी वजह से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
यह भी देखे:- Sachin Tendulkar के लिए आई बुरी खबर, रो रोके हुआ बुरा हाल, सारा भी है गम में
![Satyaprem Ki Katha Box Office Collection Day 3: सत्तू की इस प्यार भरी जिंदगी में सत्यप्रेम की कथा का तीसरे दिन रहा है कलेक्शन 2 satyaprem ki katha day 2](https://thehindmedia.com/wp-content/uploads/2023/07/satyaprem-ki-katha-day-2-1024x576.jpg)
लोगों को पसंद आई सत्तू-कथा की लव स्टोरी
सत्तू कथा की लव स्टोरी फ़िल्म को काफी अधिक् पसंद किया जाता रहा है इतना ही नही इस फ़िल्म की तीसरे दिन की कमाई में 40 से 50प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है इसकी वजह इसके पॉजिटिव रिस्पॉन्स रहे है मीडिया रिपोर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार कियारा और कार्तिक ने अपने स्टार पर 10 से 10.48करोड़ रूपए की कमाई कर के दी है जिसकी जिसकी वजह से इसे काफी अधिक पसंद किया जा रहा है ।
यह भी देखे:- इस दिन होने वाली है Yamaha RX100 लांच, कंपनी के मिल रहे है संकेत
इतनी हुई कमाई
आपको बता दे की फ़िल्म की शुरुआत में इसकी कमाई तो पजिटिव् तरीके से हुई थी जिसमे पहले दिन इस फ़िल्म ने 9.25करोड़ रूपए की कमाई की थी जिसके बाद दूसरे दिन इस फ़िल्म।ने मात्र 7करोड़ रु की ही कमाई कर के दी थी जिससे सभी को नुकसान की आशंका थी लेकिन वीकेंड के वजह से इस फ़िल्म में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है जिसमे 30 से 37करोड़ रूपए की कमाई तीसरे दिन होने की बात कही है इतना ही नही इस फ़िल्म की टोटल कमाई देखे तो 26.25- 26.64करोड़ रुपय तक पहुच गयी है।
यह भी देखे:– Hero की इस बाइक को खरीदना हुआ थोडा मुश्किल, अब मिलेंगी 1लाख रूपए में
Satyaprem Ki Katha Box Office Collection Day 3: सत्तू की इस प्यार भरी जिंदगी में सत्यप्रेम की कथा का तीसरे दिन रहा है कलेक्शन
![Satyaprem Ki Katha Box Office Collection Day 3: सत्तू की इस प्यार भरी जिंदगी में सत्यप्रेम की कथा का तीसरे दिन रहा है कलेक्शन Satyaprem Ki Katha Box Office Collection Day 3: सत्तू की इस प्यार भरी जिंदगी में सत्यप्रेम की कथा का तीसरे दिन रहा है कलेक्शन](https://thehindmedia.com/wp-content/uploads/2023/07/02_07_2023-satyaprem_ki_katha_collection_day_3_23458742.jpg)