Breaking News: लोकगीत गायिका नेहा राठौर (Neha Rathore) के खिलाफ इंदौर में महिलाओ ने लगाये हाय हाय के नारे, लोकगीत गायिका नेहा राठौर ने यूपी और बिहार के बाद अब मध्यप्रदेश की राजनीती में सनसनी मचा दी है उन्होंने यूपी बिहार के बाद अब मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार पर एक गाना गया है जिसे सुन के मध्यप्रदेश की राजधानी में शोर मच गया है।
यह भी देखे:- Betul News: जिला मुख्यालय के के पास स्कूल की हालात हुई जर्जर, नही हो रही कही सुनवाई
नेहा राठौर के खिलाफ लगाये हाय हाय के नारे
इंदौर में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने रीगल चौराहे पर नेहा राठौर कइ खिलाफ हाय हाय के नारे लगाया और शिवराज भैया हम तुम्हारे साथ है के भी नारे लगाये गए है इस तरह से मध्यप्रदेश में भी नेहा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग उठी है अब देखना यह होंगा की इस गाने के ऊपर अब मध्यप्रदेश की सरकार क्या एक्शन लेती है।
यह भी देखे:- Tvs Apache बने महाराजो के रथ जैसे बाइक, माइलेज में है दम, कीमत में है कम
नेहा राठौर ने गया यह गाना
वहीं नेहा राठौर द्वारा जो लोक गीत गाया गया है उसके बोल हैं, “घोटाला की भरमार बा, एक, दू ओ नहीं, भैया सैकड़ों हजार बा. एमपी में का बा. एमपी में का बा, अरे बीजेपी के नेतुआ तो झाड़त रुआब बा, आदिवासी के कपाल पर करत पेशाब बा. का बा, एमपी में का बा. अरे एमपी वाले मामा के करतूत निराला बा, अरे महाकाल, अरे पटवारी, व्यापम घोटाला बा. एमपी में का बा.” इस तरह से नेहा राठौर ने गाना गाकर मध्यप्रदेश की राजनीती में सनसनी मचा दी है।
यह भी देखे:- Shubhman Gill की पत्नी को देखने, सोशल मीडिया पर उमड़ रहा है जनसैलाब, आखिर कौन है उनकी पत्नी
Breaking News: लोकगीत गायिका नेहा राठौर (Neha Rathore) के खिलाफ इंदौर में महिलाओ ने लगाये हाय हाय के नारे,
यह भी देखे:– Yamuna Water Level: दिल्ली में बढ़ा बाढ़ का खतरा, 208.46 मीटर के पार पंहुचा यमुना नदी का जलस्तर