Indore News: मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सोमवार रात इंदौर में अपने तीन कोचों की अंतिम डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद खुशी मनाई । यह कोच गुजरात के सांवली से आने के लिए रविवार को निकले थे , और उन्हें इंदौर पहुंचाने के लिए कई दिनों की यात्रा की यह तीन कोच बड़े कंटेनर में 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से लाए गए , जबकि ये कोच कुल वजन में 60- 60 वर्गनी हैं ।
यह भी देखे:- Top 2 Upcoming Bikes: सितम्बर के महीने में लांच होने पर गर्दा मचाएंगी यह 2 नई बाइक
इस दूरी को तय करने के लिए करीब 800 किलोमीटर की यात्रा की गई । इन कोचों को आज क्रेन की मदद से उतारा जाएगा , जिसके साथ ही इनकी पूजा भी की जाएगी । मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने यह बताया कि आने वाले महीने के पहले पखवाड़े में मेट्रो ट्रेन की ट्रैक पर दौड़ने की योजना है , जिसके साथ ही ट्रायल और लोकार्पण भी किया जाएगा । इसके लिए विशेष यार्ड में 25 ट्रेनों को रखने की क्षमता है ।
यह भी देखे:– Hero Karizma XMR को मार्केट में किया लांच, कीमत है 1.73 लाख रूपए