Bajaj CT 125X: कम कीमत मे शानदार माइलेज के साथ बजाज की यह बाइक लेंगी Hero Splendor की जगह बजाज ने विश्व भर में अपना काफी नाम कर लिया है काफी कम समय में ही कंपनी ने भारत समेत अफ्रीका के मार्केट में अपनी एक से बढ़कर एक बाइक को लॉन्च कर काफी मुनाफा कमा लिया है। इन्हीं बाइक में से एक बजाज सीटी 125 एक्स (Bajaj CT 125X) लोगों की चहेती बनती जा रही है।
यह सबसे सस्ती 125 सीसी बाइक है जिसे लोग स्प्लेंडर किलर भी कह रहे हैं। इसके दो वेरिएंट्स बाजार में उपलब्ध हैं। जिसमें से पहले ड्रम ब्रेक के साथ आता है। वहीं दूसरा डिस्क ब्रेक का विकल्प देता है। इस बाइक की माइलेज काफी जबरदस्त है।
बजाज बाइक का इंजन और पॉवर
इस बाइक में 124.4 सीसी का इंजन मिलता है। यह इंजन सिंगल सिलेंडर है जो एयर कूल तकनीक पर काम करता है। इसके द्वारा 10 बीएचपी का पावर और 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट किया जाता है जो इस सेगमेंट में काफी अच्छी पावर मानी जाती है। इस पावर के साथ भी यह बाइक माइलेज में काफी आगे है। यह जानकर सभी को हैरानी होती है इसके जरिए आपको 60 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है। इसीलिए इसे पावरफुल माइलेज बाइक का दर्जा भी दिया गया है।
इसके फीचर्स डीसेंट से है। यानी कि आपको इस कीमत पर वैल्यू फॉर मनी फीचर्स मिल जाएंगे। इसमें राउंड हेडलैंप, एलइडी डीआरएल, बड़ी ग्रैब रेल, वाइजर, मेटल गार्ड, ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, सिंगल सीट सेटअप के अलावा सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया जाता है जिसके जरिए आप अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं।
यह भी देखे:-Desi Jugaad: शख्स ने बनाया LPG Gas Cylinder उठाने वाला Jugaad, 2 करोड़ से अधिक लोगो ने दिया ऐसा रिएक्शन
भारत में इसकी कीमत ₹71,354 रुपए से शुरू होती है और इसका मुकाबला हीरो स्प्लेंडर से लेकर होंडा शाइन जैसी बाइक तक से होता है। यह बाइक दोनों ही सेगमेंट में काफी कमाल कर रही है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो नजदीकी शोरूम पर जाकर इसे बुक करवा सकते हैं। इसकी डिलीवरी टाइम बहुत ही काम है।