कृषि से हटकर कुछ किसान मछली पालन के जरिए हर साल मोटा मुनाफा कमा रहे हैं
अब सरकार भी ऐसे किसानों को मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें भरपूर मदद दे रही है.
जिसके तहत तालाब की खुदाई के लिये सरकार किसानों/मछली पालकों को 60 फीसदी तक का अनुदान दे रही है.
देश में किसानों और मछली पालकों के हितों की रक्षा के लिये भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है
इस योजना के तहत किसानों और मछलीपालकों को प्रोजक्ट के लिए मछली के बीज से लेकर तालाब की खुदाई के लिये आर्थिक अनुदान देने का प्रावधान किया गया है.
इस योजना के तहत कम से कम एक बीघा क्षेत्र में तालाब की खुदाई अनिवार्य है
जिसके लिये सामान्य वर्ग के किसानों और मछलीपालकों को 40% का अनुदान और एससी व एसटी के साथ-साथ महिला किसानों/मछलीपालकों के लिये 60% राशि के अनुदान का प्रावधान किया गया है.
प्रधानमंत्री मतस्य संपदा योजना से आर्थिक सहायता लेने के लिये आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmmsy.dof.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा
इस पोर्टल पर तालाब की खुदाई करवाने वाले आवेदक भी अपलाई कर सकते हैं.