Multai News: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कचरा मुक्त भारत के अभियान का कार्यक्रम ग्राम बानूर में रखा गया। जहां जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार जी, जनपद सदस्य हेमलता अन्नालाल पवार जी, जनपद सीईओ धरमपाल सिंह मश्राम जी, सरपंच धनश्री विशाल डोंगरे, एसबीएम से कमलेश पोटोफोडे जी, जेई राजेंद्र चौकीकर, उपसरपंच लीलाधर वर्मा जी सहित पंच गण एवम ग्राम के युवा महिला एवम बुजुर्ग उपस्थित रहे।
यह भी देखे:- Aaj Ka Sone Ka Bhav: भैया सोने के दामो मे आई झन्नाट कमी, 10 ग्राम का रेट सुन लोगों की लगी भीड़
अभियान की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष राजा भईया द्वारा झंडी दिखाकर स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली की शुरुवात की गई, फिर सभी ने ग्राम की गलियों में साफ सफाई की एवम जनपद सीईओ मश्राम जी ने सभी को स्वच्छ परिसर रखने हेतु शपथ दिलवाई। एवम प्लास्टिक बैंक की शुरुवात की।।
यह भी देखे:- Neemuch Mandi Bhav: नीमच मंडी में लहसुन के दाम बड़े ,आज की लहसुन में 2000 रु प्रति क्विंटल की तेजी ,
फिर ग्राम पंचायत भवन में राजा भईया ने सभी से समस्याएं जानी, व विकास कार्यों का निरीक्षण किया, साफ सफाई रखने का निर्देश किया एवम स्कूली बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछा। युवा नेता नरेंद्र गिरी, चिंटू खन्ना, विशाल डोंगरे ने बतलाया की ग्राम में पूर्व से ही मेरा परिसर स्वच्छ अभियान चल रहा है। जिसके कारण ग्राम में स्वच्छता को लेकर जागृति फैली है।
यह भी देखे:– LIC निवेशकों के लिए बुरी खबर, LIC के शेयर मुंह के बल गिरे