Betul News: बैतूल ब्लाक के ग्राम साईखण्डारा सापना डेम में जयस की बैठक में गाव के लोग बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उइके मोबाइल के संचालक भोला उइके ने समाज के लोगो को संबोंधित किया और समाज के लोग नशे से दूर रहे जिससे कि सड़क दुर्घटना और सबसे ज्यादा एक्सीडेंट के केस अस्पतालों में सबसे ज्यादा आदिवासी समाज के लोग है।
और समाज को वैचारिक संवैधानिक रूप से जागरूक होने की बहुत आवश्यकता है और जल जंगल की लड़ाई लड़ने के लिए सभी लोगो को मिलकर साथ देना होगा और जयस की सदस्यता अभियान इसी तरह हर गाँव गाँव स्तर तक जयस के सदस्य बनाने का काम कर रहे है।
यह भी देखे:- भारत में बजाज पल्सर NS400 की कीमत, लॉन्च की तारीख, टॉप स्पीड, माइलेज, बुकिंग
और इस बैठक में जयस ब्लाक प्रभारी (थावड़ी पंचायत) विजय धुर्वे ने कहा कि पारपंरिक ग्राम सभा को और मजबूत बनाये और ग्राम के लड़ाई झगड़े ग्राम स्तर में ही इसका समाधान करने का प्रयास करे और जयस संगठन से जुडिये और जयस को और मजबूत बनाये और।
यह भी देखे:- इंदौर के सिटी बस में लिखी हुई शायरी हो रही है वायरल, शायरी पढ़कर हँसने लगेंगे आप
इस बैठक में सौरभ सलामे जयस जिला मीडिया प्रभारी ,सोनू कवडे जयस नगर मीडिया प्रभारी,अतुल कवडे जयस ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष,कुँवर धुर्वे जयस ग्रामीण अध्यक्ष भयावाड़ी, संजू उइके जयस कार्यकर्ता झाड़ेगाव, और ग्राम के संदीप धुर्वे, अनिल धुर्वे,तरुण उइके,संजू तिडगाम ,अनुराज इवने एवं बड़ी संख्या में महिलाएं और गांव के लोग उपस्तिथ थे।
यह भी देखे:– इन 3 शेयर पर निवेश कर आगे 3 हफ्ते में आपको कर देंगा मालामाल , मिलेगा 20% से ज्यादा का मुनाफा