Multai News: ASI की अज्ञात कारणों से हुई मौत, कई दिनों से था स्वास्थ्य ख़राब, मुलताई तहसील के मासोद में पदस्थ एएसआई करण सिंह ठाकुर का मुलताई के सरकारी अस्पताल में मौत हो गयी है लेकिन मौत का अभी तक कोई स्पष्ठ कारण पता नही चल पाया है।
यह भी देखे:- Betul News: बैतूल ब्लाक के साईखंडारा में जयस की बैठक में पहुचे सेकड़ो लोग
सरकारी अस्पताल के डॉक्टर द्वारा बताया जा रहा है की ASI की मौत हार्टअटैक की वजह से हो सकती है लेकिन इसका अभी तक कोई स्पष्ठ पता नही चल पाया है बताया जा रहा है की करण सिंह ठाकुर का कुछ दिन से स्वास्थ्य ख़राब चल रहा था लेकिन वह निरंतर इलाज करवा रहर थे।
यह भी देखे:- भारत में बजाज पल्सर NS400 की कीमत, लॉन्च की तारीख, टॉप स्पीड, माइलेज, बुकिंग
लेकिन आज सोमवार दोपहर अचानक से तबियत ज्यादा ख़राब हो गयी उन्हें तभी मुलताई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन उसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल मुलताई में भर्ती करवाते समय डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया लेकिन मौत का कोई स्पष्ठ कारन पता नही चल पाया है।
Multai News: ASI की अज्ञात कारणों से हुई मौत, कई दिनों से था स्वास्थ्य ख़राब
यह भी देखे:– इन 3 शेयर पर निवेश कर आगे 3 हफ्ते में आपको कर देंगा मालामाल , मिलेगा 20% से ज्यादा का मुनाफा