Honey shing new song : बॉलीवुड सिंगर और रैपर हनी सिंह(Honey Singh) का नया गाना कालास्टार zee म्यूजिक पर रिलीज किया गया है. जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड सिंगर और रैपर हनी सिंह(honey shing) बीते काफी वक्त से चर्चा में हैं. वह अपने नए गाने को लेकर खबरों में छाए हुए हैं और आखिरकार उनका नया गाना YouTube पर रिलीज हो गया है. हनी सिंह का नया गाना कालास्टार zee म्यूजिक पर रिलीज किया गया है. इस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha) नजर आ रही हैं.
हनी सिंह का सॉन्ग कालास्टार की शुरुआत में दिखाया जाता है कि हनी शिंग जेल से बाहर आ रहा है और बाहर आकर अपने दोस्त से अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछता है. इसपर उसे पता चलता है कि उसकी शादी हो गई है और वो एम्सर्टडम में रह रही है. इसके बाद हनी सिंह एम्सर्टडैम पहुंच जाता है, जहां पर एक रेस्टोरेंट में सोनाक्षी से मिलता है.
इसके बाद वीडियो में आगे दिखाया जाता है कि हनी सिंह सोनाक्षी के आगे अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करते हैं और बाद में दोनों देसी कलाकार गाने की तरह एक साथ भाग जाते हैं. इस दौरान पुलिस दोनों के पीछे पड़ी होती है. वहीं, आखिर में हनी सिंह कहते हुए नजर आते हैं कि वो 9 साल बाद वापस आ गए हैं.
इस वीडियो के रिलीज होने के बाद हनी सिंह के फैंस काफी खुश हैं कि उन्होंने एक बार फिर से वापसी कर ली है. वीडियो और गाने की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मजा आ गया पाजी, अभी गाना सुना और अपना रिएक्शन भी रिकॉर्ड कर लिया. आपका स्वागत है किंग. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- कई साल बीत गए लेकिन वाइब सेम है, रोंगटे खड़े हो गए. एक और यूजर ने लिखा- कालास्टार केवल एक गाना नहीं है, ये एक इमोशन है.
यह भी देखे:-Navratri 2023: आज से शुरू होंगे मातारानी के नौ दिन उत्सव , शुरु होंगे शुभ काम इस बार बन रहा दुर्लभ सयोग
इन कलाकारों ने दिया म्यूजिक
आपको बता दें कि कालास्टार(kalaster) गाने को हनी सिंह ने गाया है और हनी सिंह(honey Singh) के साथ सोनाक्षी सिन्हा(sonakshi sinha) ने अहम भूमिका अदा की है. इसके साथ ही इस गाने को कंपोज और लिरिक्स रोनी अंजलि और गिल मचराय ने दिया है. आपको बता दें कि हनी सिंह बीते काफी वक्त से ब्रेक पर चल रहे थे. उन्होंने इस दौरान डिप्रेशन जैसी गंभीर बीमारी का भी सामना किया है. वहीं, रैपर की वारसी से उनके फैंस काफी खुश हैं.