MP Election 2023: नामांकन फॉर्म भरने का तरीका कुछ ऐसा, प्रत्याशियों ने अजीबो गरीब अंदाज में जाकर भरा नामांकन फॉर्म, मध्यप्रदेश में इस समय चुनावी सरगर्मियां काफी जोरो से है इसी बिच में नामांकन भरने की अंतिम तारिक के दिन लगभग सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन फॉर्म भर चुके है और अपने फॉर्म वापस लेने की अंतिम तारिक 2 नवम्बर को रखी गयी है।
यह भी देखे:- MP Election 2023: मध्यप्रदेश में नामांकन के अंतिम दिन 230सीटो पर भरे गए 4,359 नामांकन फॉर्म, होंगी जाँच
नामांकन फॉर्म भरने वाले प्रत्याशियों ने सादगी भरे अंदाज में पत्र जमा किये वही दूसरी ओर किसी ने पैदल चलके तो कोई गधे पर बैठकर फॉर्म भरने पहुच गए इसी बिच ऐसे कई तरह की तस्वीरे देखने के लिए मिली जिसे आप देख कर हँसने भी लग सकते है आइये देखते है किसने किस तरह से फॉर्म भरे है।
यह भी देखे:- Akanksha Puri ने फिर से दिखा दिया अपना बोल्ड लुक, इस तरह से पहन ली ड्रेस, फेन्स देने लगे ऐसे प्रतिक्रिया
(1) रीना बोरासी, सांवेर
Table of Contents
रीना बोरासी पूर्व सांसद रहे प्रेमचंद गुड्डू की बेटी है वह भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट के विपक्ष में है रीना कांग्रेस प्रत्याशी है जिन्होंने अपने कार्यकर्ताओ और आम जनो के साथ ट्रैक्टर चलाते हुए नामांकन फॉर्म जमा करने पहुची है।
(2) प्रियांक ठाकुर, बुरहानपुर
प्रियांक ठाकुर ऐसे भाजपा के कार्यकर्त्ता है लेकिन उन्हें पार्टी की तरफ से टिकट नही मिली तो वह निर्दलीय ही खड़े हो गए उन्होंने यह भी कहा की यदि वह चुनाव जीत जाते है तो वह भाजपा को ही सपोर्ट करेंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा की वह गधे पर बैठकर क्यों आये जानते है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल परिवारवाद के शिकार हैं और जनता को गधा बना रहे हैं। इसलिए उन्होंने गधे पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने का निर्णय लिया था।
यह भी देखे:- MP Election 2023: बैतूल बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन रैली में उमड़ा जन सैलाब, कार्यकर्ताओ को किया संबोधित
(3) सुरेंद्र सिंह शेरा, बुरहानपुर
शेरा भैया कांग्रेस से प्रत्याशी घोषित किये गए है जिन्होंने बैल गाडी पर बैठकर अपना नामांकन जमा किया है इसके साथ ही शहीद इस्मारक जाकर उन्होंने माल्यार्पण किया इसके साथ ही उन्होंने कहा की वह बैल गाडी पर बैठकर क्यों आये। उन्होंने कहा भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम इतने बढ़ा दिए कि आम आदमी और हम खुद भी उसे सहन नहीं कर पा रहे हैं इसलिए आज बैलगाड़ी से पहुंचे।
यह भी देखे:- IND vs ENG: कप्तान रोहित शर्मा को बिच मैच में लताड़ने लगे कुलदीप यादव, यह थी वजह
(4) विश्वास सारंग, नरेला
विश्वास सारंग भोपाल के रहने वाले है वह कैबिनेट मंत्री भी है नरेला से उन्होंने नामांकन फॉर्म भरा है वह स्कूटी से सादगी भरे अंदाज में सभ्यता के साथ नामांकन फॉर्म जमा करने पहुचे।
यह भी देखे:– Seema Haider पाचवी बार बनी माँ, सचिन बने पापा ने जताई ख़ुशी