MP Election 2023: भाजपा के प्रत्याशी के फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, फेसबुक पोस्ट कर कांग्रेस को जीताने की गयी अपील, मुलताई भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख का फेसबुक अकाउंट फिर से हैक हो चूका था जिसमे पोस्ट कर कांग्रेस को जीताने की बात कही गयी और मुलताई विधानसभा को भाटापारा विधानसभा बताया गया। यह फेसबुक आईडी चंद्रशेखर देशमुख के नाम से बनी है जिसकी जाँच की जा रही है।
यह भी देखे:- MP Election 2023: भैया को मिला “भाऊ” का साथ, क्या शिकस्त दे पाएंगे पांसे को, तीनो देशमुख हुए एक साथ
भाजपा नगर अध्यक्ष ने कहा
मुलताई भाजपा नगर अध्यक्ष गणेश साहू का कहना है की प्रत्याशी की फेसबुक आईडी हैक हो चुकी थी जिसमे कांग्रेस को जीताने का जिक्र किया गया जिसकी शिकायत पुलिस को कर दी गयी है जिसकी जाँच की जा रही है और आरोपी के मिलने पर उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कारवाही करने की भी बात की गयी।
यह भी देखे:- Ravindra Jadeja wife: रविन्द्र जडेजा अपनी पत्नी के साथ पुराणी फ़ोटो में दीखते है कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर फ़ोटो वायरल
दूसरी बार हैक हुई देशमुख की आईडी
मुलताई भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख ने कहा की उनकी फेसबुक आईडी यह दूसरी बार हैक हो चुकी थी जिसकी शिकायत पुलिस को कर दी गयी है इसके पहले भी एक बार और हैक हो चुकी थी इस बार पोस्ट कर कांग्रेस को अपार समर्थन की पोस्ट भी कर दी गयी। देशमुख ने कहा की उनकी टीम इसके ऊपर मामले को देख रही है और विशेषज्ञयो से सलाह ले रही है।
यह भी देखे:- shah rukh khan net worth: शाहरुख़ खान है दूसरे सबसे आमिर एक्टर, पहले नंबर पर आते है यह