Indore Coronavirus Update: शहरवासियों को कोरोना से राहत मिलने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। इस दिन 1197 नए संक्रमित मिले। यह संख्या शनिवार के मुकाबले करीब 600 कम हैं। शनिवार को 1784 मरीज मिले थे।
ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कुछ ही समय में तीसरी लहर खत्म हो सकती है। रविवार देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, 10,329 संदिग्धों के सैंपल जांचे गए थे। इस दिन संक्रमण दर 11.58 प्रतिशत रही।
इस दिन 2604 संक्रमित बीमारी को पूरी तरह से हराकर ठीक हुए। अब तक जिले में एक लाख 98 हजार 833 संक्रमित मिल चुके हैं।
राहत की बात यह है कि इनमें से एक लाख 84 हजार 611 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल इंदौर में 12,795 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।
जनवरी में हो चुकी है 32 की मौत
रविवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज ने दम तोड़ा। जनवरी में अब तक 32 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। सीएमएचओ डा.बीएस सैत्या के मुताबिक रविवार को जिस व्यक्ति की मौत हुई उसकी उम्र 77 वर्ष थी।
उसका इलाज एमआरटीबी अस्पताल में चल रहा था। वह मस्तिष्क रोग और कोरोना से पीड़ित था।
आज से किशोरों को Coronavirus टीके की दूसरी डोज
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार से इंदौर शहर में 15 से 18 वर्ष के किशोरों को Coronavirus दूसरी डोज लगनी शुरू होगी। इंदौर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 1 लाख 42 हजार 352 किशोरों को कोवैक्सीन के टीके लगाए गए हैं।
जिन किशोरों को टीका लगे 28 दिन का समय हो गया है, उन्हें सोमवार से निर्ध्ाारित टीकाकरण केंद्रों पर दूसरी डोज भी लग सकेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी व निजी संस्थानों मे 50 स्थानों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।
इनके माध्यम से किशोरों को टीका लगाया जा रहा है। इंदौर जिले में 1 लाख 94 हजार 753 किशोरों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इंदौर में 73 प्रतिशत किशोरों को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है।
अभी भी करीब 52 हजार किशोर बाकी हैं जिन्हें टीके की पहली डोज लगाई जानी बाकी है। इनमें कई विद्यार्थी जो आसपास के शहरों में रहते थे वो कोविड के कारण अभी अपने घरों में रहकर आनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। इस वजह से 27 प्रतिशत किशोरों को अभी तक टीके नहीं लगे हैं।