इतने पढ़े लिखे है मध्यप्रदेश के नए सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आखिर कार मध्यप्रदेश के नए सीएम का ऐलान हो ही गया। है जिसमे उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव को नया सीएम बनाया गया है इसके पहले भी वह मंत्री रह चुके है जब विधायक दल के साथ फ़ोटो सेसन किया गया तब मोहन यादव तीसरी पंगति में बैठे थे और कुछ ही देर बाद नए सीएम के रूप में उनका नाम ऐलान कर दिया गया।
आपको बता दे की मध्यप्रदेश के नए सीएम मोहन यादव काफी पढ़े लिखे है उनके पास डॉक्टरेड की डिग्री भी है जिसके कारण वह अपने नाम के आगे डॉ (Dr Mohan Yadav) लगते है । आइये जानते है उनके पढाई लिखाई के बारे में।
यह भी देखे:- MP Assembly News: मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री का हुआ ऐलान, मोहन यादव होने नए सीएम, इन नेताओ को मिला यह प्रभार
इतने पढ़े लिखे है मोहन यादव।
नए सीएम मोहन यादव जी की उम्र – 58 वर्ष, और उनकी शैक्षणिक योग्यता – बी.एस.सी., LLB., एम.ए.(राज.विज्ञान), MBA.,और इसके साथ ही उन्होंने Phd भी की हई है।
डॉ यादव सन 1982 में माधव विज्ञान महाविद्यालय से पढाई की और वही से राजनितिक जीवन छात्र संघ के सह-सचिव रहकर शुरू किया, और1984 में अध्यक्ष बने।
जिसके बाद 2013 में विधायक चुने गए। 2018 में दूसरी बार चुनाव बनकर उच्च शिक्षा मंत्री भी बने और 2023 का विधायक चुनकर वह अब मध्यप्रदेश के नए सीएम बन गए।
2 thoughts on “इतने पढ़े लिखे है मध्यप्रदेश के नए सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav)”