Road Accident : छिंदवाड़ा हाइवे पर बाइक अनियंत्रित होने से 10 फिर गहरे खंती में गिरने से एक युवक की मौत।छिंदवाड़ा से तीन युवक बाइक सवार घाटपिपरिया के पास बाइक अनियंत्रित हो गयी जिससे रोड के पास 10 फिट गहरी खंती में बाइक अनियांत्रिय होकर गिर गयी जिसमे एक युवक ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचा ली जिससे उसे हलकी चोट लगी वही एक युवक की छाती पर मार पढ़ने से उसे जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया।
यह भी देखे:- Road Accident : मेन रोड से पैदल चले रहे किसान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, जिला अस्पताल करवाया भर्ती।
जिसमे से एक युवक की हॉस्पिटल जाते समय मौत हो गयी यह तीनो युवक छिंदवाड़ा से अपने गांव ग्राम मुंडीढाना आ रहे यह इसमें तिन युवक संजय धुर्वे निवासी डोलनखापा, करण धुर्वे ढोलखापा और शिवम भलावी निवासी मुंडीढाना बाइक पर शामिल थे ।
बताया जा रहा है की लावाघोघरि और घाटपिपरिया के बिच बाइक अचानक अनियांत्रिय हो गयी और खंती में जा गिरी जिसमे से शिवम् बाइक से कूद गया जिससे हलकी चोट आई है और संजय कारण को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया जिसमे संजय को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल करन का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।