Maruti Celerio: हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी की कई कारें आती हैं। जिसमें मारुति सलेरियो (Maruti Celerio) भी शामिल है। कंपनी ने अपनी इस कार में आकर्षक लुक के साथ ज्यादा केबिन स्पेस उपलब्ध कराया है। जिससे कि इसमें आपको काफी आरामदायक राइडिंग का अनुभव मिल जाता है। इस कार का बूट स्पेस भी काफी बड़ा है। वहीं इसका परफॉरमेंस भी जबरदस्त है।
यह भी देखे:शानदार 18 kmpl का माइलेज के साथ Kia की बैंड बजा देंगी Citroen Berlingo में मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स की ये पावरफुल कार, मिलेंगे लेटेस्ट फीचर
Maruti Celerio damdar ingine
Table of Contents
Maruti Celerio 998 सीसी इंजन के साथ आती है। जो 5500 आरपीएम पर 65.71 bhp का अधिकतम पावर और 3500 आरपीएम पर 89 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की क्षमता रखता है। कंपनी की इस कार के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया गया है। वहीं इसमें 32 लीटर फ्यूल टैंक के साथ 313 लीटर बूट स्पेस भी ऑफर किया गया है। इस कार के माईलेज की बात करें तो इसमें आपको 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है।
Maruti Celerio price
मारुति सलेरियो (Maruti Celerio) को मार्केट से अगर आप लेने जाते हैं तो आपको लगभग 5.37 लाख रुपये से 7.09 लाख रुपये तक की जरूरत पड़ेगी। लेकिन अगर आप इसे इससे कम बजट में खरीदना चाहते हैं। तो आप एक बार पुरानी गाड़ियों का ऑनलाइन व्यपार करने वाली वेबसाइट को देख सकते हैं। जहाँ पर इस कार के सेकेंड हैंड मॉडल की सेल काफी किफायती कीमत पर हो रही है।
Maruti Celerio offer
2014 मॉडल मारुति सलेरियो (Maruti Celerio) की बिक्री Carwale वेबसाइट पर हो रही है। इस पेट्रोल इंजन कार को आगरा में उपलब्ध कराया गया है। इसके ओनर ने इसे काफी अच्छी तरह से रखा है और अबतक 61,000 किलोमीटर ड्राइव किया है। यहाँ पर इस कार के लिए आपको 2.8 लाख रुपये देने होंगे। लेकिन फाइनेंस प्लान के साथ यह आपको 5,039 रुपये की मंथली ईएमआई पर मिल जाएगी।
Carwale वेबसाइट पर आपको 2014 मॉडल मारुति सलेरियो (Maruti Celerio) कार मिल जाएगी। जो 65,000 किलोमीटर चली हुई है और काफी अच्छी तरह से मैन्टेनेड है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं। तो यहाँ पर आपको 2.9 लाख रुपये की पेमेंट करनी होगी।
1 thought on “WagonR को भी माइलेज देती है टक्कर Maruti की यह दमदार कार, कीमत में बहुत कम”