प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी साईखंडारा में लगा मेघनाथ मेला, सेकड़ो संख्या में पहुचे भक्त। बैतूल जिला मुख्यालय से 15 किलो मीटर दूर ग्राम साईखंडारा (सापना डेम) मेघनाथ मेला होली के चौथस में मेला लगता है प्रतिवर्षानुसार इस साल भी दिनाक 29.3.2024 दिन शुक्रवार को मेघनाथ मेला लगेगा जिसमे हर साल की तरह इस साल भी बड़ी संख्या में ग्राम के लोग एवम आसपास के लोग उपस्थित रहेंगे है और आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आएंगे है और डंडार नृत्य का आयोजन होगा और बडी संख्या में दुकानें मेला में लगेगी।
यह भी पढ़े:- Road Accident :खेडीसावलीगड़ के पास आपस में भिड़े 2 कंटेनर, दोनों चालक हुए गंभीर।