Today News : विपक्षी सांसद मुझे बताते है अपनी ये परेशानी – पीएम मोदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. उनसे विपक्षी पार्टियों के उस आरोप पर सवाल पूछा गया, जिसमें विपक्षी दल लोकतंत्र खतरे में होने की बात कहते हैं. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी सांसद भी उनके पास आकर उन्हें अपनी समस्या बताते हैं.
यह भी पढ़े:- कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी ने वापस लिया अपना नामांकन।
पीएम मोदी से पूछा गया, ‘विपक्षी पार्टियां आरोप लगाती हैं कि लोकतंत्र खतरे में है. वो कहती हैं कि लोकतांत्रिक संस्थाएं पहले से कमजोर हो गई हैं. उन्हें लगता है कि सुप्रीम कोर्ट कमजोर हो रहा है, संसद में फटाफट बिल पास हो जाते हैं. इसे आप कैसे देखते हैं?
पीएम मोदी ने सवाल के जवाब में कहा, ‘हम उन्हें (विपक्ष) बार-बार कह रहे हैं कि संसद में बहस करने के लिए आइए. लेकिन उनको लगता है कि उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है और कहने वाले लोग भी नहीं है. विपक्ष के नए सांसद आकर मुझसे कहते हैं कि हमारे तो 5 साल बर्बाद हो गए. हम संसद में एक शब्द नहीं बोल पाए.’
यह भी पढ़े:- PM Awas Yojana : सिर्फ इन लाभार्थी को मिलेंगे पीएम आवास योजना का 1 लाख 20 हजार रूपए, लिस्ट में चेक करे नाम